Andhra Pradesh: ‘त्रिदेवों के आशीर्वाद से हमारे तीसरे कार्यकाल में देश और बड़े फैसले लेगा’, चुनावी रैली में PM Modi ने भरी हुंकार

PM Modi Andhra Pradesh Visit: हाल में NDA में शामिल हुए चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा दोनों लंबे समय से आंध्र प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
PM Modi Andhra Pradesh Visit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Andhra Pradesh Visit: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया है. सभी राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां भी तेज हो गई है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ने आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. मंच से उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(BJP) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) के 400 के पार को फिर से दोहराया. वहीं हाल में NDA में शामिल हुए चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की तारिफ करते हुए उन्होंने कहा दोनों लंबे समय से आंध्र प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं और एनडीए के लक्ष्य विकसित भारत के लिए विकसित आंध्र प्रदेश का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि त्रिदेवों के आशीर्वाद से हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा.

PM Modi ने की चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की तारीफ

चुनावी रैली में पीएम ने अपने सहयोगी दलों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हमारा NDA गठबंधन क्षेत्रीय अनुभव और राष्ट्रीय प्रोग्रेस दोनों को साथ लेकर चलता है. इस चुनाव में BJP के सहयोगी लगातार बढ़ रहे हैं, NDA की ताकत बढ़ रही है. उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों लंबे समय से आप लोगों के हक और आंध्र के विकास के लिए दिन-रात काम करते रहे हैं.

4 जून को NDA 400- PM Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कल ही देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा है और आज मैं लोगों के बीच आंध्र प्रदेश में हूं. उन्होंने कहा कि मुझे ब्रह्मा विष्णु और महेश का आशीर्वाद मिल रहा है. त्रिदेवों के आशीर्वाद से हमारी BJP सरकार के तीसरे कार्यकाल में देश और भी बड़े निर्णय लेगा. उन्होंने दावा किया कि इस बार चुनाव के परिणाम 4 जून को आने वाले हैं और पूरा देश का रहा है 4 जून को 400 पार.’

यह भी पढ़ें: ‘2029 नहीं, मैं 2047 की तैयारी में लगा हूं’, PM Modi ने बताया अपना लक्ष्य, बोले- मक्खन पर नहीं, पत्थर पर लकीर खींचने आया

‘INDI’ गठबंधन पर बोला हमला

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने मंच से कहा कि NDA में हम सबको साथ लेकर चलते हैं, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी है जिसका एक ही एजेंडा है, गठबंधन के लोगों को इस्तेमाल करना और फेंक देना. आज कांग्रेस को भले ही मजबूरी में ‘INDI’ गठबंधन बनाना पड़ा, लेकिन इनकी सोच वही पुरानी है. उन्होंने ‘INDI’ गठबंधन पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा केरल में लेफ्ट और कांग्रेस एक दूसरे के खिलाफ, पश्चिम बंगाल में TMC और लेफ्ट एक दूसरे के खिलाफ और पंजाब में कांग्रेस और AAP एक दूसरे के खिलाफ हैं. आप केवल कल्पना ही कर सकते हैं कि चुनाव के बाद वह क्या कर सकते हैं.’

ज़रूर पढ़ें