Cyclone Remal: बंगाल पर चक्रवात ‘रेमल’ का साया, PM मोदी ने की हाई लेवल बैठक, लिया तैयारियों का जायजा
Cyclone Remal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात रेमल को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात रेमल आज रात बंगाल और बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है. जिसके चलते कोलकता एयपोर्ट को अगले 21 घंटों के लिए बंद किया गया है. इसके साथ ही इलाके में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई.
चक्रवात रेमल के चलते कोलकाता में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. जहां से आपदा की स्थित में कॉल कर मदद और जरूरी जानकारियां मांगी जा सकती है. जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर 1070 और 033 22143526 जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- Army Chief: रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाया सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल, अब 30 जून को होंगे रिटायर
तटवर्ती राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा
चक्रवात रेमल के असर को देखते हुए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और त्रिपुरा जैसे तटवर्ती राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इन तीनों राज्यों में एनडीआरएफ की कुल 14 टीमें तैनात की गई हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम ट्री-कटर से लेकर स्पीड बोर्ट तक तमाम जरूरी संसाधनों के साथ अपनी ड्यूटी में लग गई हैं. जिससे चक्रवात से प्रभावित हिस्सों में बिना किसी देर लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ‘रेमल’ की प्रतिक्रिया और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
IMD के अनुसार, चक्रवात रेमल आज आधी रात को बांग्लादेश और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों के बीच टकराएगा। pic.twitter.com/TCopCeYaac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
आधी रात बंगाल से गुजरने की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात रेमल इस वक्त बंगाल की खाड़ी से 270 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व दिशा में मौजूद है. इसके रविवार आधी रात को बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपूपाड़ा के बीच तटवर्ती इलाकों से होकर गुजरने की आशंका है. इसके प्रभाव से बंगाल के कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं.
ओडिशा पर ज्यादा प्रभाव नहीं- मनोरमा मोहंती
चक्रवात रेमल को लेकर जानकारी देते हुए IMD भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “… आज सुबह 5:30 बजे, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक गंभीर चक्रवाती तूफान रेमल बना है. 7 किमी प्रति घंटा की स्पीड से इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है. यह और तेज हो जाएगा और लगभग उत्तर की ओर बढ़ेगा और बांग्लादेश और सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच के पश्चिम बंगाल तट को पार करेगा. ओडिशा पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन तटीय ओडिशा में हमें हल्का प्रभाव देखने को मिल सकता है. कई स्थानों पर मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की हो सकती है. मछुआरों को 27 मई तक समुद्र में न जाने की सलाह दी जाती है. ”