National Creators Award: पीएम मोदी ने युवा हस्तियों को किया सम्मानित, मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर समेत 23 युवाओं को नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड

National Creators Award: पीएम मोदी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है. वहीं, कीर्तिका गोविंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
National Creators Award

मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया

National Creators Award: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 8 मार्च को युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड प्रदान किए. भारत मंडपम में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने लोकगायिका मैथिली ठाकुर को कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया है. वहीं, कीर्तिका गोविंदासामी को बेस्ट स्टोरीटेलिंग के लिए और कथावाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज के लिए बेस्ट क्रिएटर का पुरस्कार दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, यह अवॉर्ड 20 श्रेणी में दिए गए हैं. जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर जैसी कई श्रेणी शामिल है.

किन्हें मिला अवॉर्ड?

  • बेस्ट टेक क्रिएटर- गौरव चौधरी
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल)- आरजे रौनक
  • बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर – अंकित बैयनपुरिया
  • सोशल चेंज अवॉर्ड कैटेगरी- जया किशोरी
  • बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रू हिक्स
  • बेस्ट स्टोरीटेलिंग क्रिएटर- कीर्तिका गोविंदसामी
  • बेस्ट एजुकेशनल क्रिएटर- नमन देशमुख
  • बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय मल्हान
  • हेरिटेज फैशल आइकॉन अवॉर्ड- जाह्वनी सिंह
  • स्वच्छता एंबेसेडर अवॉर्ड- मल्हार कलाम्बे

कबिता सिंह को खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर का पुरस्कार

अमन गुप्ता को मिला सेलिब्रिटी क्रिएटर अवॉर्ड

लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (बीयरबाइसेप्स) को डिसरप्टर ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्रदान किया गया है.

 

ज़रूर पढ़ें