टैरिफ, SIR को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष का जमकर हंगामा, लोकसभा 4 बजे और राज्यसभा 4.30 बजे तक स्थगित

LIVE: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 'हिंदू आतंकवाद' का झूठा नैरेटिव बनाकर वोट-बैंक की राजनीति की.
Lok Sabha

लोकसभा

मालेगांव ब्लास्ट केस में 31 जुलाई को विशेष NIA अदालत द्वारा सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के बाद बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘हिंदू आतंकवाद’ का झूठा नैरेटिव बनाकर वोट-बैंक की राजनीति की और इसके लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए. प्रसाद ने दावा किया कि यह फैसला कांग्रेस की साजिश को बेनकाब करता है, जिसने कथित तौर पर निर्दोष लोगों को फंसाने की कोशिश की.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने छह भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए हैं, जिन पर ईरान के पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़े अवैध व्यापार में शामिल होने का आरोप है. अमेरिकी ट्रेजरी विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (OFAC) ने यह कार्रवाई ईरान पर आर्थिक दबाव बढ़ाने के लिए की है.

प्रतिबंधित कंपनियों में नवी मुंबई की ‘फ्लक्स मैरीटाइम एलएलपी’, ‘एनसीआर की बीएसएम मरीन एलएलपी’, ‘ऑस्टिनशिप मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड’, ‘तंजावुर की कॉसमॉस लाइन्स इंक’, ‘ज़ेन शिपिंग’ और ‘सी आर्ट शिप मैनेजमेंट (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड’ शामिल हैं. इनमें से अधिकांश कंपनियां शिपिंग और तकनीकी प्रबंधन से जुड़ी हैं, जो कथित तौर पर ईरानी तेल के परिवहन में शामिल थीं.

संसद के मानसून सत्र का आज नौवां दिन है. राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर केंद्रित रहेगा, जो पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू की गई भारत की कार्रवाई पर चर्चा होनी है. संसद में इस चर्चा के दौरान विपक्ष ने सरकार से राष्ट्रीय सुरक्षा और ऑपरेशन की पारदर्शिता पर सवाल उठाए, जिसके चलते पिछले दिनों सदन में चर्चा के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला.

आज बिहार वोटर वेरिफिकेशन मामले में भी हंगामे के आसार हैं. विपक्ष ने सोमवार को लोकसभा में हंगामा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन मामले पर सदन में चर्चा हो.

इधर, विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस और अन्य INDIA ब्लॉक सदस्यों, ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग को लेकर हंगामा किया. विपक्षी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम का जवाब न देना सदन का अपमान है. विपक्ष ने ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा चूक और आतंकियों के पहलगाम तक पहुंचने जैसे सवाल उठाए.

गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चर्चा में हिस्सा लिया. शाह ने ऑपरेशन की सफलता का बचाव करते हुए कहा कि 100 से अधिक आतंकी और उनके प्रशिक्षक मारे गए. जयशंकर ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को उजागर करते हुए कहा- ‘खून और पानी एक साथ नहीं चल सकता.’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें