उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले NDA की अहम बैठक, उम्मीदवार के नाम पर फैसले की संभावना
मोदी कैबिनेट की हो सकती है मीटिंग
Vice President Election: आज, 7 अगस्त को संसद भवन में NDA की पहली बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दिन हो रही है, जो 9 सितंबर को होने वाले चुनाव से पहले महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में NDA अपने उम्मीदवार के नाम पर चर्चा और अंतिम निर्णय ले सकता है. एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा के 782 सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में बहुमत है, जिसके चलते उनके उम्मीदवार की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत के चुनाव आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और यह काम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास इस बात के ‘100% पुख्ता सबूत’ हैं, जिन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. यह बयान 7 अगस्त को नई दिल्ली में इंदिरा भवन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया.
राहुल गांधी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (2023), लोकसभा चुनाव (2024), और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (2024) में मतदाता सूची में गड़बड़ियों का संदेह था. उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में 6 महीने के भीतर मतदाता सूची में 56 लाख बदलाव हुए, जो असामान्य है। इसके अलावा, मतदान के अंतिम घंटों में मतदान प्रतिशत में अचानक बढ़ोतरी (58% से 66% तक) और फॉर्म 17C जैसे दस्तावेजों की पारदर्शिता में कमी को लेकर भी सवाल उठाए.
सुप्रीम कोर्ट ने 7 अगस्त को जस्टिस यशवंत वर्मा की उस याचिका को खारिज कर दिया. जस्टिस वर्मा ने दिल्ली हाई कोर्ट के अपने सरकारी आवास पर मार्च 2025 में आग लगने के बाद मिली भारी नकदी से जुड़े मामले में इन-हाउस जांच प्रक्रिया की वैधता को चुनौती दी थी. जस्टिस वर्मा ने दावा किया था कि जांच प्रक्रिया असंवैधानिक है और यह संसद के विशेषाधिकारों का उल्लंघन करती है, जो संविधान के अनुच्छेद 124 और 218 के तहत जजों को हटाने की शक्ति रखती है. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने जांच समिति के निष्कर्षों को बरकरार रखा, जिसमें कहा गया कि जस्टिस वर्मा नकदी के स्रोत का संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…