Parliament Monsson Session 2025: विपक्ष के हंगामे के कारण आज भी नहीं चली संसद, गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हुई दोनों सदनों की कार्यवाही
मानसून सत्र के दौरान हंगामा
Parliament Monsson Session 2025: 21 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन रहा. मानसून सत्र के पहले दिन से विपक्ष दोनों सदनों में जमकर हंगाम कर रही है. जिस कारण तीन दिन में अभी तक एक दिन भी ढंग से कार्यवाही नहीं हुई है. सत्र के तीसरे दिन यानी 23 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित रही.
कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही समय बाद विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR), पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे जैसे मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की. इसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही पहले दोपहर 12 बजे तक, फिर दोपहर 2 बजे तक और फिर गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
बिहार विधानसभा और संसद में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी रहा. बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्षी दल, खासकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस, और भाकपा (माले) ने काले कपड़े पहनकर और काली पट्टियां बांधकर SIR के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष का आरोप है कि SIR के जरिए मतदाता सूची में हेरफेर किया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 जुलाई को ब्रिटेन और मालदीव की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए. पीएम की यह यात्रा 23 से 26 जुलाई तक चलेगी. इस विदेश दौरे को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस, सरकार पर हमलावर हो सकता है, क्योंकि वे ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले जैसे मुद्दों पर पीएम से सदन में जवाब की मांग कर रहे हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…