‘बिहार में खैनी के साथ, चुना रगड़कर चबा दिया जाता है…’, वोट अधिकार रैली में तेजस्वी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
तेजस्वी यादव को BJP पर हमला
Bihar: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक ‘वोट अधिकार रैली’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बिहार की खैनी-चुना का जिक्र करते हुए कहा- ‘बिहार में खैनी के साथ चुना रगड़कर चबा दिया जाता है, लेकिन पीएम मोदी बिहार को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं.’ यह बयान तेजस्वी ने बिहार में सत्तारूढ़ NDA सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए दिया.
बिहार के सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई ‘वोट अधिकार यात्रा’ में विपक्षी गठबंधन (INDIA) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस यात्रा के जरिए मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया. उनका दावा है कि यह यात्रा संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.
बिहार के सासाराम से आज यानी 17 अगस्त को शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और राम मनोहर लोहिया का सिद्धांत रहा है कि ‘वोट का राज मतलब छोट का राज’ यानी आम आदमी की ताकत उनके वोट में है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा जो काम खुद नहीं कर पा रही, वह चुनाव आयोग के जरिए करवा रही है, जिससे लोगों के मताधिकार को छीना जा रहा है. यह यात्रा, जो 16 दिनों में 1300 किलोमीटर कवर करेगी, मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और वोट चोरी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए शुरू की गई है. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और महागठबंधन के अन्य नेता भी मौजूद रहे. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ होगा.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…