विजय रूपाणी के परिवार से मिले PM मोदी, विमान हादसे में गुजरात के पूर्व CM का हुआ निधन, जिंदा बचे रमेश विश्वास का भी जाना हाल
PM मोदी ने पूर्व CM विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की और विमान हादसे में जिंदा बचे एक मात्र व्यक्ति रमेश विश्वास के हाल जाना.
Ahmedabad Plane Crash Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के परिवार से मुलाकात की. अहमदाबाद प्लेन क्रैश में विजय रुपाणी का निधन हो गया था. विजय रूपाणी के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने शोक व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री ने इसका जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘हमने कंधे से कंधा मिलाकर काम किया. जिसमें सबसे चुनौतीपूर्ण समय भी शामिल है. इसके अलावा PM मोदी ने प्लेन क्रैश में एक मात्र जिंदा बचे शख्स रमेश विश्वास कुमार से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की. रमेश विश्वास ने प्रधानमंत्री से बताया कि वो कैसे बचे. रमेश ने कहा कि मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा कि मैं जिंदा हूं.
વિજયભાઈ રૂપાણીના પરિવારજનોને મળી સાંત્વના પાઠવી. વિજયભાઈ આપણી વચ્ચે નથી એ વાત મન માનવા તૈયાર નથી. વર્ષોથી મારે તેમની સાથે નાતો રહ્યો છે. કંઈ કેટલાય પડકારજનક સમયમાં અમે ખભે ખભા મિલાવીને કામ કર્યું છે. સરળ અને સાલસ સ્વભાવના વિજયભાઈ ખૂબ મહેનતુ હતા તથા પક્ષની વિચારધારા પ્રત્યે… pic.twitter.com/Yewze1sWjY
— Narendra Modi (@narendramodi) June 13, 2025
रमेश विश्वास कुमार से 10 मिनट तक बातचीत की
अहमदाबाद प्लेन हादसे में जिंदा बचे इकलौते यात्री रमेश विश्वास कुमार का भी प्रधानमंत्री ने हाल जाना. PM मोदी ने अस्पताल पहुंचकर रमेश विश्वास का हाल जाना. दोनों के बीच करीब 10 मिनट तक बातचीत हुई. DD न्यूज से हुई बातचीत में रमेश ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका हाल जाना. रमेश विश्वास ने कहा, ‘सब कुछ मेरे सामने हुआ. मुझे विश्वास नहीं होता कि मैं कैसे जिंदा बाहर निकला. थोड़े वक्त के लिए लगा था कि मैं भी मरने वाला हूं. शायद मैं सीट समेत नीचे गिर गया था. मैं जैसे-तैसे निकल पाया. दरवाजा टूट गया था और सामने कुछ खाली जगह दिखी, तो निकलने की कोशिश की. दूसरी साइड पर दीवार थी, वहां से शायद कोई नहीं निकल सका. आंखों के सामने ही दो एयर होस्टेस, एक अंकल-आंटी और सब कुछ जल रहा था.’
भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा
गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान हादसे ने पूरे देश को ही नहीं बल्की विदेश के लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है. अहमदाबाद विमान दुर्घटना भारत का दूसरा सबसे बड़ा विमान हादसा है. पहला हादसा आज से 29 साल पहले हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ था, जिसमें 349 लोगों की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: ‘कमल कौर भाभी गलत रास्ते पर चल रही थी, समझाया था लेकिन…’, आरोपी ने कहा- सिख संस्कृति को बदनाम करने की सजा दी