CJI चंद्रचूड़ के आवास पर आयोजित गणेश पूजा में शामिल हुए PM मोदी, विपक्ष ने उठाया सवाल

PM Modi: पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पूजा की तस्वीर पोस्ट की और कहा, "सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ."
PM Modi

CJI डीवाई चंद्रचूड़ के घर आरती करते पीएम मोदी

PM Modi: देशभर में गणेश उत्सव की धूम मची हुई है. इसी बीच पीएम मोदी ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के नई दिल्ली आवास पर गणपति पूजा में शामिल होने पंहुचे. CJI डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने अपने घर में पीएम मोदी का स्वागत किया. इस मौके पर पीएम मोदी पारंपरिक मराठी सफेद टोपी पहने हुए दिखाई दिए. पीएम मोदी ने सीजेआई के परिवार के साथ भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और भगवान की आरती उतारी.

इस दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ अपनी पूरी फैमिली के साथ उपस्थित रहे. पीएम मोदी का भगवान गणेश की आरती करते हुए एक वीडियो भी सामने आया है. पूजा के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूजन से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, “भगवान श्री गणेश हम सभी को सुख, समृद्धि और अद्भुत स्वास्थ्य का आशीर्वाद दें”.

यह भी पढ़ें- Karnataka: कर्नाटक में सांप्रदायिक हिंसा, गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, कई दुकानों में लगाई आग

धोती-कुर्ता में नजर आए पीएम

पीएम मोदी ने सीजेआई के आवास पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन पोशाक पहनी थी. वे टोपी और गोल्डन धोती-कुर्ता पहनकर पूजा में शामिल होने पहुंचे थे.

पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पूजा की तस्वीर पोस्ट की और कहा, “सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के आवास पर गणेश पूजा में शामिल हुआ.” बता दें कि 6 सितंबर से शुरु हुआ गणेश उत्सव का ये पर्व 10 दिनों तक चलता है. अनंत चतुर्दशी तिथि को गणेश जी के विसर्जन के साथ ही इस पर्व का समापन होगा. ये पर्व खासकर महाराष्ट्र और कर्नाटक में बड़े व्यापक स्तर और धूमधाम से मनाया जाता है.

विपक्ष ने किया हमला

पीएम मोदी के CJI के घर पूजा में शामिल होने पर अब राजनितिक दल इसका सियासी मतलब भी निकलने लगे हैं. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “EVM को क्लीन चीट, महाराष्ट्र में चल रही संविधान विरोधी सरकार के सुनवाई पर 3 साल से तारीख पे तारीख, पश्चिम बंगाल बलात्कर मामले में suemoto हस्तक्षेप लेकिन महाराष्ट्र रेप कांड का जिकर नहीं.”

 

साथ ही उन्होंने कहा, “दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल के bail पर तारीख पे तारीख. ये सब क्युं हो रहा है? क्रोनोलॉजी समझिए. यह असंवैधानिक सरकार ऐसे ही चलती रहेगी. हे न्याय के देवता क्या आप यह देख रहे हैं?”

ज़रूर पढ़ें