PM Modi: झारखंड के देवघर से पीएम मोदी के विमान ने भरी उड़ान, तकनीकी खराबी के कारण काफी देर रुकना पड़ा

झारखंड के देवघर से पीएम मोदी के विमान ने उड़ान भर ली है. पीएम मोदी बिहार के जमुई में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट रहे थे. देवघर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते पीएम को दिल्ली लौटने में देरी हुई थी.
PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: झारखंड के देवघर से पीएम मोदी के विमान ने उड़ान भर ली है. पीएम मोदी बिहार के जमुई में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली लौट रहे थे. देवघर एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के चलते पीएम को दिल्ली लौटने में देरी हुई थी.

पीएम मोदी जमुई के बल्लोपुर में शुक्रवार, 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम ने बिरसा मुंडा के नाम पर 150 रुपए का सिक्का और 5 रुपए का स्मारक डाक टिकट जारी किया है. इसी कार्यक्रम से देवघर लौटे पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई.

पीएम के विमान में खराबी के चलते गोड्डा में राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को ATS से अनुमति मिलने में 45 मिनट की देरी हुई. कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह देरी जानबूझकर की गई ताकि राहुल गांधी का चुनावी कार्यक्रम प्रभावित हो. इसके साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी की चकाई रैली को राहुल गांधी की उड़ान से अधिक प्राथमिकता देने का भी आरोप लगाया.

ज़रूर पढ़ें