जवानों के बीच आदमपुर पहुंचे पीएम मोदी, एयरबेस पर PM का विमान लैंड होते ही PAK के कई झूठ हो गए ध्वस्त

पीएम ने आदमपुर एयरबेस पर जवानों के साथ जो तस्वीरें खिंचवाई उसके बैकग्राउंड में एस-400 साफ नजर आ रहा था. इसी एस-400 ने पाकिस्तान के हर हमले को ध्वस्त कर दिया.
PM Modi at adampur air base

आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी

सेना का मनोबल बढ़ाने Adampur Air Base पहुंचे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई दी. पंजाब के आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाया. इस मुलाकात की तस्वीरें भी पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर की थीं. इसी एयरबेस को लेकर पाकिस्तान झूठ फैला रहा था. साथ ही पीएम मोदी के इस दौरे ने पाकिस्तान के एक और झूठ को बेनकाब कर दिया.

जवानों के बीच पहुंचे पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस को लेकर पाकिस्तान झूठ फैला रहा था कि इसे तबाह कर दिया है. लेकिन, पीएम मोदी के विमान के आदमपुर एयरबेस पर लैंड करते ही पाकिस्तान का ये झूठ ध्वस्त हो गया. पाकिस्तान ने झूठ फैलाया था कि उसके हमले में आदमपुर एयरबेस पर एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ध्वस्त हो गया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचे. पीएम ने जवानों के साथ जो तस्वीरें खिंचवाई उसके बैकग्राउंड में एस-400 साफ नजर आ रहा था. इसी एस-400 ने पाकिस्तान के हर हमले को ध्वस्त कर दिया.

पाक का हर झूठ बेनकाब

आदमपुर एयरबेस को लेकर पाकिस्तान ने कई झूठ प्रचारित किए थे. पाकिस्तान ने कहा था कि आदमपुर एयरपेस को उसके हमले में काफी नुकसान पहुंचा है. जबकि, पीएम मोदी का विमान यहीं पर सही-सलामत लैंड हुआ.

ये भी पढ़ें: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में लश्कर के तीन आतंकी ढेर

पाकिस्तान ने झूठ बोला कि आदमपुर एयरबेस पर भारतीय जेट्स को नुकसान पहुंचा है और एयरफोर्स के कई जवान मारे गए हैं, लेकिन ये झूठ भी बेनकाब हो गया. आदमपुर में किसी जवान को कुछ नहीं हुआ. पाक यह भी दावा कर रहा था कि इस एयरबेस पर रडार सिस्टम और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुंचा है. लेकिन ये दावा भी पाकिस्तान के अन्य झूठ की तरह खोखला साबित हुआ.

पाकिस्तान ने अपने झूठ को साबित करने के लिए और पाकिस्तान की अवाम को गुमराह करने के लिए फर्जी सैटेलाइट तस्वीरें तक दिखाईं. इन तस्वीरों की जांच ने साबित कर दिया कि तस्वीरों से छेड़छाड़ कर पाकिस्तान ने अपने झूठ को सही बताने की कोशिश की है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों और एयरबेस की तस्वीरें बता रही हैं कि उसे कितना बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन अभी तक किसी भी नुकसान से इनकार करते रहे पाकिस्तान ने अब जाकर माना है कि भारत के हमले में उसके 11 सैनिक मारे गए, जिनमें 6 पाकिस्तानी सेना के जवान और 5 पाकिस्तानी वायुसेना के एयरमेन हैं. इसके अलावा 78 घायल हुए. पाक आर्मी चीफ की अस्पतालों में जाकर घायल सैनिकों से मिलने की तस्वीरें भी आ चुकी हैं.

ज़रूर पढ़ें