लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार वाराणसी पहुंचे PM मोदी, बोले- मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं…’
PM Modi In Varanasi: हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. वहीं कैबिनेट मंत्री की हुई बैठक के बाद एनडीए दलों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा भी हो चुका है. तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद आज मंगलवार, 18 जून को वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान पीएम मोदी किसान सम्मान नीधि की 17वीं किस्त भी जारी किए. इस दौरान पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
पीएम मोदी की ओर से किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी किए जाने को लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंची चंपा देवी ने कहा कि ये बहुत खुशी की बात है. हम चाहते थे कि मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने हमारे लिए बहुत काम किया है. सरकार की ओर से मिलने वाली पैसी की सहायता खेती में बहुत काम आती है. हमें राशन, गैस, टॉयलेट सब कुछ मिला है. हमें और क्या चाहिए.
ये भी पढ़ें- BJP सांसद अनंत महाराज से मिलीं CM ममता बनर्जी, बंगाल में फिर तेज हुई सियासी हलचल
वाराणसी को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, चुनाव जीतने के बाद आज हम पहली बार बनारस आया हूं. मैं बनारस की जनता को नमस्कार करता हूं…काशीवासियों के असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला है. काशी के लोगों के मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर मुझे धन्य कर दिया है. अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है, मैं यहीं का हो गया हूं
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की@narendramodi#Varanasi #PMModi #PMModiVaranasiVisit #Farmer #kisansaamannidhiyojana #VistaarNews pic.twitter.com/zXjdf9pUd1
— Vistaar News (@VistaarNews) June 18, 2024
सीएम योगी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किया स्वागत
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी यहां से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी किए. इसके बाद पीएम यहां दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखेंगे और काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा और दर्शन भी करेंगे.
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान भगवान हैं. किसानों की सेवा ही भगवान की पूजा है. ये किसान और खेती के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता है. प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली फाइल जो खुली है वह किसानों के लिए ही है.”
पूरी दुनिया को आकर्षित कर रही है नई काशी
वाराणसी से संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज उनका काशी आगमन हुआ है. आज पीएम मोदी के द्वारा देश के करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधी की किश्त पहुंचेगी. नई काशी हम सब के लिए पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.”