किसानों के खाते में आए सम्मान निधि के पैसे, PM Modi बोले- कांग्रेस सरकार होती तो 21 हजार करोड़ में से 18 हजार Crore लूट लेती

PM Modi Maharastra Visit: पीएम ने मोदी ने महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण की भी शुरुआत की.
PM Modi Maharastra Visit, PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Maharastra Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने तमिलनाडु और महाराष्ट्र का दौरा किया. बुधवार की शाम को महाराष्ट्र के यवतमाल में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के हित में प्रतिबद्धता जताते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(PM Kisan Samman Nidhi) के तहत 21,000 करोड़ रुपए से अधिक की 16वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी.

PM Modi ने की आयुष्मान कार्ड की शुरूआत

बुधवार, 28 फरवरी को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने 9 करोड़ किसानों को बड़ी सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने 88 लाख लाभार्थी किसान लाभान्वित करने वाले’नमो शेतकारी महासम्‍मान निधि’ की लगभग 3800 करोड़ रुपए की दूसरी और तीसरी किस्त भी जारी की. इसके अलावा उन्होंने पूरे महाराष्ट्र में 5.5 लाख महिला स्वयं सहायता समूहों को 825 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड भी वितरित किया. पीएम ने मोदी ने पूरे महाराष्ट्र में एक करोड़ आयुष्मान कार्ड के वितरण की भी शुरुआत की.

विपक्ष ने किसानों के पैकेज लूटे- PM Modi

महाराष्ट्र में 4900 करोड़ से अधिक की रेल, सड़क और सिंचाई से संबंधित कई बुनियादी ढांचा परियोजनाएं का लोकार्पण और उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला किया. विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए पीएम ने कहा, ‘आप याद कीजिए ये जो INDI गठबंधन है, इसकी जब केंद्र में सरकार थी तब क्या स्थिति थी? तब तो कृषि मंत्री भी यहीं महाराष्ट्र से ही थे. उस समय दिल्ली से विदर्भ के किसानों के नाम पर पैकेज घोषित होता था और उसे बीच में ही लूट लिया जाता था.’

यह भी पढ़ें: Tamil Nadu: ‘DMK-कांग्रेस बांटने पर तुले हैं’, PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- परिवार केंद्रित पार्टियों के पास जवाब नहीं

यही तो मोदी की गारंटी- PM Modi

यवतमाल मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘INDI गठबंधन की सरकार में गांव, गरीब, किसान, आदिवासी को कुछ नहीं मिलता था. आज देखिए मैंने एक बटन दबाया और देखते ही देखते, पीएम किसान सम्मान निधि के 21 हजार करोड़ रुपए देश के करोड़ों किसानों के खाते में पहुंच गए. यही तो मोदी की गारंटी है.’ उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी, तब दिल्ली से 1 रुपया निकलता था, 15 पैसा पहुंचता था. अगर कांग्रेस की सरकार होती, तो आज जो आपको 21 हजार करोड़ रुपये मिले हैं, उसमें से 18 हजार करोड़ रुपये बीच में ही लूट लिए जाते.

ज़रूर पढ़ें