“हम सेना को खुली छूट दे रहे…”, हाई लेवल मीटिंग में बोले PM मोदी- तय करें टाइम, टारगेट और तारीख
PM मोदी की अध्यक्षता में हाई लेवल की मीटिंग
India Pakistan Tension: रक्षा मंत्री और तीनों सेना प्रमुखों के साथ पीएम मोदी की बैठक खत्म हो गई है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद का करारा जवाब देंगे. अटैक का टारगेट और समय सेना तय करे.’
‘आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प’
PM नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आतंकवाद से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी. जानकारी के मुताबिक हाई लेवल की हुई मीटिंग में PM ने कहा, ‘आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है. हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है. आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे.’
हाई लेवल की मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख, NSA अजीत डोभाल, CDS अनिल चौहान भी शामिल हुए. यह बैठक डेढ़ घंटे से ज्यादा चली. सूत्रों के मुताबिक, इस मीटिंग के आधे घंटे बाद गृहमंत्री अमित शाह और RSS प्रमुख मोहन भागवत PM आवास पहुंचे हैं.
NSG और पुलिस ने मिलकर किया मॉक ड्रिल
जम्मू में मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) और पुलिस ने मिलकर मॉक ड्रिल किया. यह ड्रिल पुरातन आप शंभू मंदिर परिसर और उसके आसपास के इलाकों में किया गया. ये मॉक ड्रिल किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा तैयारियों को परखना और मजबूत करने के लिए था.
बेनकाब हुआ पाकिस्तान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए दिल दहलाने वाले आतंकी हमले की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले में 26 बेगुनाह लोग मारे गए थे. अब सुरक्षा एजेंसियों ने हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है. यह कुख्यात आतंकी हाशिम मूसा है, जो पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले लश्कर-ए-तैयबा और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का सदस्य है.