महाकुंभ के रूप में दुनिया ने भारत का विराट स्वरूप देखा- लोकसभा में बोले पीएम मोदी

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, "आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ."
narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी

PM Modi in Lok Sabha: बजट सत्र के दूसरे चरण में लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को महाकुंभ पर संबोधित किया. उन्होंने महाकुंभ 2025 को लेकर कहा कि इसकी सफलता में सभी का योगदान रहा. दुनिया ने भारत का विराट स्वरूप देखा.

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा, “आज मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को कोटि-कोटि नमन करता हूं जिनकी वजह से महाकुंभ का सफल आयोजन हुआ. महाकुंभ की सफलता में अनेक लोगों का योगदान है. मैं सरकार, समाज के सभी कर्मयोगियों का अभिनंदन करता हूं. मैं देश भर के श्रद्धालुओं, उत्तर प्रदेश व विशेष रूप से प्रयागराज की जनता का धन्यवाद करता हूं.”

जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “पूरे विश्व ने महाकुंभ के रूप में भारत के विराट स्वरूप के दर्शन किए. सबका प्रयास का यही साक्षात स्वरूप है. यह जनता जनार्दन का, जनता जनार्दन के संकल्पों के लिए, जनता जनार्दन की श्रद्धा से प्रेरित महाकुंभ था. महाकुंभ में हमने हमारी राष्ट्रीय चेतना के जागरण के विराट दर्शन किए.”

ये भी पढ़ें: “हिंदू-मुस्लिम एक साथ गाड़ी पार्क करते थे, कल पार्किंग में एक भी मुस्लिम गाड़ी नहीं थी”, Nagpur Violence पर बीजेपी विधायक का चौंकाने वाला दावा

बता दें कि प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ में 5 फरवरी को पीएम मोदी भी गए थे. इस दौरान उन्होंने संगम में डुबकी लगाई थी और महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया था. महाकुंभ में 66 करोड़ लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई थी. इस दौरान दुनिया के कई देशों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे थे और उन्होंने वहां के इंतजामों को लेकर खुशी व्यक्त की थी.

ज़रूर पढ़ें