‘दिल्ली से आप-दा हटेगी, तभी विकास और सुशासन का डबल इंजन आएगा’- AAP पर जमकर बरसे पीएम मोदी
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर में 13 किमी. लंबे नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन में यात्रा भी की. इसके बाद पीएम ने जापानी पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम 2025 में हैं. 21वीं सदी को 25 साल बीत चुके हैं यानी, एक चौथाई सदी गुजर गई है. इस दौरान दिल्ली में नौजवानों की दो या तीन पीढ़ी जवान हो चुकी है. अब आने वाले 25 साल भारत के भविष्य के लिए, दिल्ली के भविष्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.”
जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली की आम आदमी सरकार पर बड़ा हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कहा, “बीते 10 साल में दिल्ली ने जिस तरह की राज्य सरकार देखी है, वो किसी आपदा से कम नहीं है. यह एहसास आज दिल्ली वालों को अच्छे से हो चुका है. इसलिए अब दिल्ली में एक ही आवाज़ गूंज रही है, आपदा नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे.”
पीएम मोदी ने कहा, “जिस आपदा सरकार के पास दिल्ली के लिए कोई विजन न हो, जिसे दिल्ली की परवाह न हो, वह दिल्ली का विकास नहीं कर सकती है. दिल्ली को आधुनिक बनाने के लिए जितने भी काम हैं वो केंद्र की भाजपा सरकार ही कर रही है. जैसे दिल्ली मेट्रो चप्पे-चप्पे तक पहुंची, तो ये काम भाजपा की केंद्र सरकार ने किया है. बीते एक दशक में दिल्ली-NCR में मेटो नेटवर्क दोगुने से भी अधिक हो चुके हैं. आज जनकपुरी और कृष्णा पार्क के लिए भी मेट्रो शुरू हो चुकी है. ये जो नमो रेल प्रोजेक्ट है ये भी केंद्र सरकार बना रही है.”
उन्होंने कहा, “ये 25 साल, भारत को विकसित राष्ट्र बनते हुए देखेंगे. हम उसके भागीदार होंगे. ये भारत को आधुनिकता के एक नए दौर से गुजरते हुए देखेंगे. विकसित भारत के इस सफर का एक बहुत बड़ा पड़ाव जल्द ही आने वाला है. जब भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनेगा.”
ये भी पढ़ें: दिल्ली-मेरठ का सफर अब रोमांचक और सुपरफास्ट, जान लीजिए नमो भारत ट्रेन की हर एक बात
प्रधानमंत्री ने कहा, “हमें अपनी दिल्ली को विकसित राजधानी के रूप में विकसित करना है. ये दिल्ली के हर नागरिक की चाह है, हम सभी का सपना है. 21वीं सदी के इस पड़ाव पर मैं दिल्ली से एक विशेष आग्रह करने आया हूं. मैं दिल्लीवासियों से दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य के लिए, आपके संतानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. ये भाजपा ही है जो दिल्ली का विकास कर सकती है.”