PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 13 हजार करोड़ की सौगात, भोजपुरी में बोले- ‘जबले बनारस न आईब, मन ना माने ला’
PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे पर शुक्रवार को उन्होंने वाराणसी में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने काशी रोपवे का निरीक्षण करते समय वर्चुअल रियलिटी हेडसेट का उपयोग किया.
पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं, हमें आशीर्वाद दे रहे हैं ये दृश्य हमें गदगद कर देता है. आप लोगों के परिश्रम से आज काशी को नित्य नूतन बनाने का अभियान लगातार जारी है. आज भी यहां 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है. ये प्रोजेक्ट्स काशी के साथ-साथ पूर्वांचल के, पूर्वी भारत के विकास को गति देंगे.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब तक हम बनारस नहीं आईब तब तक मन नाही माने ला. दस साल पहले आप लोग हमके बनारस सांसद बना देहल. अब दस साल में बनारस हमके बनारसी बना देहले. आप सभी इतनी बड़ी संख्या में आए हैं. यहां आने से पहले मैं बनास डेयरी प्लांट में गया था. वहां मेरी अनेक पशुपालक बहनों से बातचीत भी हुई है. किसान परिवारों की इन बहनों को 2-3 साल पहले हमने स्वदेशी नस्ल की गीर गाय दी थीं.’
PM Modi In Varanasi: "10 साल में बनारस हमके बनारसी बना देहलस.."
◆ बनारस की रैली में भोजपुरी में बोले पीएम मोदी@narendramodi@PMOIndia#PMModi #Varanasi #UP #PMModiVaranasiVisit #VistaarNews pic.twitter.com/QsoqgnUoIT
— Vistaar News (@VistaarNews) February 23, 2024
संवाद के बात का किया जिक्र
उन्होंने कहा, ‘मकसद ये था कि पूर्वांचल में बेहतर नस्ल की स्वदेशी गायों को लेकर जानकारी और बढ़े, किसान-पशुपालकों को फायदा हो. आज यहां गीर गायों की संख्या साढ़े तीन सौ के करीब तक पहुंच चुकी है. संवाद के दौरान बहनों ने मुझे ये भी बताया कि पहले जहां सामान्य गाय से 5 लीटर दूध मिलता था, अब गीर गाय 15 लीटर तक दूध देती है. एक गाय तो 20 लीटर तक दूध देती है.’