‘चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही’, PM Modi की पाक को सख्त चेतावनी, बोले- टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है PAK

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को सबक सिखाने और मिट्टी में मिलाने की बात कही थी.
PM Modi

पीएम मोदी (फोटो- @BJP4India)

PM Modi in Bhuj: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात दौरे पर भुज में रोड शो करने के बाद एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला और सख्त चेतावनी भी दी. पीएम मोदी ने साफ शब्दों में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि सुख-चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ… वरना मेरी गोली तो है ही.

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी नीति आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की है. ऑपरेशन सिंदूर ने इस नीति को और स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी भारतीयों का खून बहाने की कोशिश करेगा, उसको उसकी भाषा में ही जवाब दिया जाएगा. पीएम ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत पर आंख उठाने वाले किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर मानवता की रक्षा और आतंकवाद के अंत का मिशन है.

‘टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है पाक’

आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान पर पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, “भारत टूरिज्म पर विश्वास करता है, टूरिज्म लोगों को जोड़ता है. लेकिन पाकिस्तान जैसा देश भी है, जो टेररिज्म को ही टूरिज्म मानता है और ये दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है.”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की दिशा एकदम स्पष्ट है. भारत ने विकास का पथ चुना है, शांति और समृद्धि का रास्ता चुना है. ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत के टारगेट पर आतंकवाद के हेडक्वार्टर्स थे, हमने उन पर सटीक वार किया. ये दिखाता है कि हमारी सेना कितनी सक्षम और कितनी अनुशासित है. भारत की लड़ाई सीमापार पल रहे आतंकवाद से है. जो इस आतंकवाद को पाल-पोस रहा है, उससे हमारी दुश्मनी है.

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का AI वीडियो दिखाकर कर्नाटक में ठगी, 200 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना, ऐसे जाल में फंसाते थे

हमने सेना को खुली छूट दी- पीएम

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को सबक सिखाने और मिट्टी में मिलाने की बात कही थी. उसी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “सीना तानकर बिहार की जनसभा में मैंने घोषणा की थी कि मैं आतंकवाद के ठिकानों को मिट्टी में मिला दूंगा. 15 दिन तक हमने इंतजार किया कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कोई कदम उठाएगा, लेकिन शायद आतंकवाद ही उनकी रोजी-रोटी है. जब उसने कुछ नहीं किया तो मैंने फिर देश की सेना को खुली छूट दे दी.”

भारत ने पाक के 11 एयरबेस किए तबाह

बता दें कि 6-7 मई की दरमियानी रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान में स्थित जैश-हिज्बुल और लश्कर के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया. भारत की इस एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों समेत 14 करीबी मारे गए. वहीं 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए. इसके बाद बिलबिलाए पाकिस्तान ने भारत के कई सीमावर्ती शहरों को टारगेट करने की कोशिश की थी. भारत ने पाक के हर वार को बेकार कर दिया और जवाबी हमले में पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए. भारत ने पाकिस्तान के नूर खान एयरबेस, रफीकी, रहीमयार खान जैसे अहम एयरबेस को तबाह दिया. भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में करीब 50 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए.

ज़रूर पढ़ें