विदेश गए सर्वदलीय डेलिगेशन से मिलेंगे PM मोदी, प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में हुई बातचीत की प्रधानमंत्री को देगा जानकारी
File Photo
Operation Sindoor Delegation: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश गए सर्वदलीय डेलिगेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात करेंगे. भारत वापस लौटने के बाद ये मुलाकात 9 या 10 जून को हो सकती है. डेलीगेशन दुनियाभर में हुई बातचीत की प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी देगा. सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल दुनिया के 33 देशों के दौरे पर आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन को जुटाने के लिए गया है.
पाकिस्तान को बेनकाब करना था उद्देश्य
सर्वदलीय डेलिगेशन को दुनिया के तमाम देशों में भेजना का उद्देश्य भारत का मजबूती से अपना पक्ष रखना और पाकिस्तान को बेनकाब करना था. डेलिगेशन ने दुनियाभर में घूमकर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य सिर्फ आतंकी ठिकानों को तबाह करना था. भारत ने सटीक और संयमित कार्रवाई करके पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था.
ये भी पढ़ें: ‘बकरीद पर जानवर की जगह केक काटें’, BJP विधायक नंद किशोर गुर्जर ने DCP को पत्र लिखकर की अजीबो-गरीब मांग
22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के खूबसूरत पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए दिल दहला देने वाले आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. बैसरन के हरे-भरे मैदान में हुए इस हमले में 26 लोग अपनी जान गंवाई थी. आतंकियों ने अपने इस कायराना हमले में सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया था. वहीं आतंकियों ने उनके वाइफ और बच्चों को ये कहकर छोड़ा था कि ‘तुम्हें नहीं मरेंगे, तुम जाकर मोदी को बताना हमने क्या किया…’
भारत ने तबाह कर दिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के जरिए आतंकवाद के खिलाफ ऐसी धमाकेदार कार्रवाई की, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर खींचा है. 7 मई 2025 को शुरू हुआ यह ऑपरेशन न सिर्फ सीमा पार आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में कामयाब रहा, बल्कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति को भी साफ कर दिया.
भारतीय वायुसेना ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों को पूरी तरह राख में मिला दिया. बहावलपुर, मुरीदके, कोटली जैसे आतंकी गढ़ों पर सटीक मिसाइल हमले किए गए. खास बात ये कि भारत ने पाकिस्तान की वायुसेना (PAF) के 20% ढांचे को भी निशाना बनाया, जिसमें चकलाला, भोलारी, और जैकबाबाद जैसे अहम एयरबेस शामिल थे. भारत की कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे.