“आप हमारे दिल के करीब हैं”, पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी, एस्ट्रोनॉट की 9 महीने बाद स्पेस से धरती पर हो रही वापसी
सुनीता विलियम्स और पीएम मोदी
PM Modi: पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसी भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की जल्द ही वापसी होने जा रही है. वे आज सुबह 10:30 बजे धरती के लिए उड़ान भर चुकी हैं और बुधवार सुबह 3:57 बजे ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से घर वापसी करेंगी. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी की सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी सामने आई है, जो उन्होंने 10 मार्च को लिखा था. इसमें पीएम ने सुनीता को भारत की बेटी बताया है.
यह पत्र केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में मैसिमिनो से मुलाकात की थी और अनुरोध किया था कि उनका और भारत के लोगों का यह पत्र उन तक अवश्य पहुंचे.
“आप हमारे दिल के करीब हैं”
सुनीता विलियम्स के लिए चिट्ठी में पीएम मोदी ने लिखा, “मैं आपको भारत के लोगों की ओर से शुभकामनाएं देता हूं. आज एक कार्यक्रम में, मैं प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो से मिला. हमारी बातचीत के दौरान, आपका नाम आया और हमने चर्चा की और कहा कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है. इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक सका. जब मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्राओं के दौरान राष्ट्रपति ट्रम्प या राष्ट्रपति बिडेन से मिला, तो मैंने आपके बार में पूछा.”
पीएम ने आगे लिखा, “1.4 अरब भारतीयों ने हमेशा आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व किया है. हाल की घटनाओं ने एक बार फिर आपके प्रेरणादायक धैर्य और दृढ़ता को प्रदर्शित किया है. भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब बने हुए हैं. भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.”
9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता
बता दें कि पिछले साल 5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने ISS के लिए स्टारलाइनर में उड़ान भरी थी. पहले ये केवल 8 दिन का मिशन था. लेकिन, स्टारलाइनर के साथ तकनीकी खराबी के कारण उनको लंबे समय तक स्पेस में ही रुकना पड़ा. विलियम्स, विल्मोर, ऐनी मैकक्लेन और किरिल पेसकोव को लेकर स्पेसएक्स ड्रैगन जल्द ही फ्लोरिडा में उतरेगा.
यह भी पढ़ें: खत्म होगा 9 महीने का इंतजार, स्पेस से वापस लौट रहीं Sunita Williams, जानें कब धरती पर लैंड होगा ड्रैगन क्राफ्ट