‘आदिवासियों की जमीन को वक्फ बोर्ड अब हाथ नहीं लगा पाएगा…’, हरियाणा में PM Modi का वक्फ कानून पर बड़ा बयान

PM Modi: एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे पीएम मोदी ने वक्फ कानून पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून आने के बाद देश में कुछ मुसलमानों के बीच भारी आक्रोश है.
PM Modi

पीएम मोदी

PM Modi: आज पीएम मोदी हरियाणा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 7100 करोड़ रुपये के सौगातों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. एक दिवसीय दौरे पर हरियाणा पहुंचे. पीएम मोदी ने सबसे पहले हिसार हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और हिसार से अयोध्या के लिए सीधी उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ कानून आने के बाद देश में कुछ मुसलमानों के बीच भारी आक्रोश है.

जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जहां एक तरफ मंच से वक्फ कानून को लेकर अपनी सरकार की नई नीति को बताया, वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर शब्दों के प्रहार किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को ख़त्म करना चाहती है.

‘वक्फ से भू-माफिया को हुआ फायदा’- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा- ‘वक्फ के नाम पर लाखों हेक्टेयर जमीन पूरे देश में है. इस जमीन से गरीबों का, बेसहारा महिलाओं-बच्चों का भला होना चाहिए था. अगर ईमानदारी से इसका उपयोग हुआ होता, तो मुसलमानों को साइकिल के पंचर बनाने की जरूरत नहीं होती. इससे सिर्फ भू-माफिया को ही फायदा हुआ. ये माफिया इस कानून के जरिए गरीबों की जमीन लूट रहे थे.’

उन्होंने आगे कहा- ‘सैकड़ों विधवा मुस्लिम महिलाओं ने भारत सरकार को चिट्ठी लिखी, तब जाकर सरकार ने यह बदलाव किया है. हमने बहुत बड़ा काम किया है, हमने इस वक्फ कानून में एक और प्रावधान किया है. नए कानून के तहत किसी भी आदिवासी की जमीन को, हिंदुस्तान के किसी भी कोने में आदिवासी के घर को यह वक्फ बोर्ड हाथ भी नहीं लगा पाएगा.’

उन्होंने कहा- ‘यह आदिवासियों के हितों की रक्षा का हमने बहुत बड़ा काम किया है. नए प्रावधानों से वक्फ की भी पवित्र भावना का सम्मान होगा. मुस्लिम समाज के गरीब परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को उनका हक मिलेगा. उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा. 2014 के बाद बाबा साहेब के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए अनेक कदम उठाए.’

पीएम मोदी का कांग्रेस पर शब्दों का प्रहार

हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने जनता के सामने अपनी सरकार की नीतियों को साझा किया, साथ ही कांग्रेस पर बाबा साहेब के विचारों को खत्म करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा- ‘हमारी सरकार एक तरफ कनेक्टिविटी पर बल दे रही है, दूसरी तरफ गरीब कल्याण, सामाजिक न्याय भी सुनिश्चित कर रही है. यही तो बाबा साहेब अंबेडकर का सपना था. हमारे संविधान निर्माताओं की यही इच्छा थी. लेकिन हमें यह कभी नहीं भूलना है कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया.’

पीएम ने आगे कहा- ‘जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित किया. दो-दो बार उन्हें चुनाव हरवाया. कांग्रेस की पूरी सरकार उनको उखाड़ फेंकने में लगी थी. उनको सिस्टम से बाहर रखा गया. जब वह हमारे बीच नहीं रहे, तो कांग्रेस ने उनकी याद तक मिटाने की कोशिश की. कांग्रेस ने बाबा साहेब के विचारों को भी हमेशा के लिए खत्म करना चाहा. कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है.’

उन्होंने कहा- ‘बाबा साहेब समाज में समानता लाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने ऐसा होने नहीं दिया. बाबा साहेब चाहते थे कि हर गरीब, हर वंचित गरिमा से जी सके, लेकिन कांग्रेस ने एससी, एसटी, ओबीसी को सेकेंड क्लास सिटिजन बना दिया. कांग्रेस के लंबे शासनकाल में कांग्रेस के नेताओं के घर में स्विमिंग पूल तक पानी पहुंच गया, लेकिन गांव में नल से जल नहीं पहुंचा. आजादी के इतने सालों बाद भी गांवों में सिर्फ 16% घरों में नल से जल आता था. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब, वंचित हुए. आज जो ये गली-गली में जाकर भाषण दे रहे हैं, कम से कम गरीब वंचितों के घरों में पानी तो पहुंचा देते. हमारी सरकार ने 12 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण घरों में नल कनेक्शन दिए. आज गांव के 80% घरों में नल से जल पहुंच रहा है. बाबा साहब का आशीर्वाद है, हम हर घर तक नल से जल पहुंचाएंगा.’

यह भी पढ़ें: भतीजे की माफी पर बुआ ने दिखाया बड़ा दिल, मायावती ने आकाश आनंद को लेकर किया बड़ा ऐलान

UCC पर बोले प्रधानमंत्री

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा- ‘संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी नागरिक संहिता हो. इसे मैं सेक्युलर सिविल कोड कहता हूं. कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया. उत्तराखंड में बीजेपी सरकार आने के बाद सेक्युलर सिविल कोड यानी समान नागरिकता संहिता लागू हुई. डंके की चोट पर लागू हुई और देश का दुर्भाग्य देखिए कि संविधान को जेब में रखकर बैठे हुए लोग, ये कांग्रेसी उसका भी विरोध कर रहे हैं.’

ज़रूर पढ़ें