फ्रांस से यूएस के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, व्हाइट हाउस में करेंगे ट्रंप से मुलाकात, जानें पूरा शेड्यूल

फ्रांस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं. पीएम आज सूबह अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी पहुंचे.
PM Modi

अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi US Visit: फ्रांस के बाद पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं. पीएम आज सूबह अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी पहुंचे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के साथ कई महत्वपूर्ण बाइलेटरल मीटिंग करेंगे.

पीएम जब अमेरिका पहुंचे तो भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया. भारतीय समुदाय के लोगों के स्वागत पर पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही खास स्वागत किया है. मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ. “

व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मुलाकात

डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ये पीएम नरेंद्र मोदी की पहली आधिकारिक मुलाकात होगी. पीएम मोदी ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनसे मिलने वाले चौथे नेता हैं. इससे पहले इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, जापान के पीएम और जॉर्डन के किंग राष्ट्रपति ट्रंप से मिल चुके हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच कई मुद्दों जैसे ट्रेड, निवेश, एनर्जी, डिफेंस और इमिग्रेशन पर बाइलेटरल मीटिंग होंगी.

मोदी-ट्रंप करेंगे प्राइवेट डिनर

आज रात पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बाइलेटरल मीटिंग के बाद व्हाइट हाउस में डिनर करेंगे. इस डिनर को राष्ट्रपति ट्रंप होस्ट करेंगे. इससे पहले दोनों नेता ओवल ऑफिस में एक साथ मीडिया को संबोधित करेंगे. इस दौरे पर पीएम मोदी कई अमेरिकी बिजनेसमैन से भी मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें: अब बेफिक्र पहुंचें महाकुंभ, इन रूटों पर नहीं है जाम, प्रशासन ने की है खास तैयारी

तुलसी गब्बार्ड से की मुलाकात

अमेरिका दौरे के पहले दिन पीएम मोदी ने भारतीय मूल की तुलसी गब्बार्ड से मुलाकात की. तुलसी को हाल ही में डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस बनाया गया है. पीएम मोदी ने उन्हें डायरेक्टर चुने जाने पर बधाई दी. भारत-अमेरिका के संबंधों पर चर्चा की. इसकी जानकारी पीएम ने एक्स पर पोस्ट करके दी.

ज़रूर पढ़ें