बेल्जियम में गिरफ्तार हुआ भगोड़ा Mehul Choksi, 13,850 करोड़ के PNB घोटाले का है आरोपी

Mehul Choksi: PNB घोटाले का आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. भगोड़े को CBI की अपील पर शनिवार, 12 अप्रैल को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Mehul Choksi

भगोड़ा मेहुल चोकसी

Mehul Choksi: अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. PNB घोटाले का आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगोड़े चोकसी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अपील पर शनिवार, 12 अप्रैल को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया.

अभी की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी भगोड़ा मेहुल चोकसी को गिरफ्तार कर लिया गया है. PNB घोटाले का आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगोड़े चोकसी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की अपील पर शनिवार, 12 अप्रैल को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया.

13,850 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

भारत की अपील पर हुई ये कार्यवाई काफी अहम मानी जा रही है. भगोड़े मेहुल के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक के 13,850 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड मामले में कथित संलिप्तता का आरोप है. जानकारी के मुताबिक, वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ फिलहाल बेल्जियम में रह रहा था. केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI के रिक्वेस्ट पर भगोड़े चोकसी को बेल्जियम पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

एक हफ्ते में भारत को दूसरी सफलता

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने बेल्जियम से चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. एक हफ्ते के अंदर भारत को दूसरी सफलता मिली है. पहले मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का अमेरिका से प्रत्यर्पण कर भारत लाना, दूसरा सीबीआई के कहने पर भगोड़े चोकसी की गिरफ्तारी. पिछले महीने खुलासा हुआ था कि मेहुल चोकसी बेल्जियम में छुपा हुआ है. वह अपनी पत्नी प्रीति चोकसी (बेल्जियम की नागरिक) के साथ रह रहा है. वहां के विदेश मंत्रालय ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में मेहुल चोकसी की देश में मौजूदगी की जानकारी दी थी.

मुंबई कोर्ट के आर्डर पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने चोकसी को गिरफ्तार करते समय दो गिरफ्तारी वारंट का हवाला दिया. जो मुंबई की एक अदालत ने जारी किए थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि ये 23 मई, 2018 और 15 जून, 2021 की तारीख के थे. ऐसा माना जा रहा है कि चोकसी अपनी खराब सेहत और दूसरी वजहों का हवाला देते हुए जमानत और तत्काल रिहाई की मांग कर सकता है.

यह भी पढ़ें: LIVE: ‘BSF और बीजेपी ने रची मुर्शिदाबाद हिंसा की साजिश…’ TMC नेता का आरोप, बोले– उपद्रवियों को केंद्रीय बल ने बोर्ड पार

मेहुल चौकसी पर लगे हैं आरोप

PNB स्कैम में भगोड़े चोकसी पर 13,850 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. उसके ऊपर सीबीआई और ईडी द्वारा मुकदमा चल रहा है. इसी मामले में उसका भतीजा नीरव मोदी भी आरोपी है. जो लंदन में छिपा है. भारत की ओर से उसके भी प्रत्यर्पण की भी कोशिशें की जा रही हैं. भगोड़े की पत्नी प्रीती बेल्जियम की नागरिक हैं, जिस कारण चोकसी को ‘F रेजीडेंसी कार्ड’ भी है.

चोकसी भारत छोड़ने के बाद साल 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था. नीरव मोदी को 2019 में एफईओ घोषित किया गया था, जबकि चोकसी के खिलाफ ईडी की याचिका 2018 से पेंडिंग है. ईडी ने चोकसी के खिलाफ अब तक तीन आरोपपत्र दाखिल किए हैं. ईडी ने 2019 में बंबई उच्च न्यायालय को बताया था कि चोकसी को भगोड़ा घोषित किया गया है.

ज़रूर पढ़ें