वोटिंग से एक दिन पहले महाराष्ट्र में गरमाई सियासत, नालासोपारा ‘कैश कांड’ में 3 FIR दर्ज, 9 लाख कैश बरामद
Maharashtra: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने के आरोप लगे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले इससे सियासत में खलबली मच गई है. विपक्ष इसे बड़ा मामला बना रहा है. चुनाव आयोग ने इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज कर ली हैं, जिसमें दो मामलों में बीजेपी के उम्मीदवार का नाम भी शामिल है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव | बहुजन विकास अघाड़ी ने BJP नेता विनोद तावड़े पर नालासोपारा में पैसे बांटने का लगाया आरोप#MaharahstraElection2024 #BJP #VinodTawde #BahujanVikasAghadi #VistaarNews pic.twitter.com/AqSFskZhPh
— Vistaar News (@VistaarNews) November 19, 2024
रिपोर्ट्स की मानें तो चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस मामले में 9 लाख 53 हजार 900 रुपये जब्त किए हैं. नालासोपारा कैश कांड पर अतिरिक्त चुनाव अधिकारी किरण कुलकर्णी ने कहा, ‘सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सभी चीजें नियंत्रण में हैं और जो भी आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.’
विनोद तावड़े ने दी सफाई
पैसे बांटने के आरोप लगने के बाद बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.’ विनोद तावड़े ने आगे बताया कि वे वहां कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे. पुलिस और चुनाव आयोग को इस मामलो की ठीक से जांच करना चाहिए. ये विपक्ष की साजिश है, मैंने कुछ गलत नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: क्या सैटेलाइट को चकमा देकर पराली जला रहे हैं किसान? NASA ने किया बड़ा दावा, सरकार भी हैरान
राहुल गांधी ने भी उठाए सवाल
नालासोपारा कैश कांड पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सवाल उठाए हैं. पैसों के बारे में पूछते हुए राहुल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मोदी जी, यह 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने टेम्पो में भेजा?’ राहुल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं नारे पर कहा था कि सेफ का मतलब तिजौरी है. कैश कांड पर राहुल ने पीएम मोदी और बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए ये सवाल उठाया कि किस सेफ से इतना पैसा आया.