दिल्ली की हवा हर दिन हो रही जहरीली, सांस लेना 40 सिगरेट पीने के बराबर, AQI 300 के पार

Pollution: दिल्ली में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से ज्यादा है. डॉक्टर्स यहां की हवा को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है.
Delhi

राजधानी में बिगड़ती हवा में सांस लेना लोगों के लिए काफी हानिकारक है.

Pollution: दिल्ली में हर दिन सांस लेना बद से बदतर होता जा रहा है. जैसे जैसे राजधानी में ठंड बढ़ रही है, वैसे ही यहां पॉल्यूशन का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो यहां कई इलाकों में AQI 300 से ज्यादा है. जिससे यहां की हवा में स्वास्थ्य का ठीक रहना मुश्किल हो रहा है. डॉक्टर्स यहां की हवा को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है.

40 सिगरेट के बराबर जहरीली हवा

राजधानी में बिगड़ती सांस को देखते हुए डॉक्टर्स ने बताया है कि ऐसी स्थित में सांस लेना लोगों के लिए काफी हानिकारक है. इस समय जैसी स्थिति दिल्ली में बनी हुई है इस मुताबिक यहां सांस लेना तीन दर्जन सिगरेट पिने से अभी अधिक के बराबर है. हाल ही में हुए अध्यन के अनुसार दिल्ली में हर दिन सांस लेना 40 सिगरेट पीने के बराबर हो गया है. आने वाले दिनों में यह और भी बदतर होने की उम्मीद है.

 

प्रदूषण के कई कारण

अध्ययनों से पता चला है कि दिल्ली की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों की मात्रा इतनी ज्यादा है कि हर दिन दिल्ली की हवा में सांस लेना लगभग 40 सिगरेट पीने के बराबर हो गया है. राजधानी में बढ़े प्रदूषण के स्तर का कारण दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में कई उद्योग हैं जो हवा में हानिकारक गैसें और कण छोड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 22 लोगों की मौत, रेस्क्यू में लगी SDRF की टीम

दिल्ली में वाहनों की संख्या आए दिन बढ़ती ही जा रही है. इन वाहनों से निकलने वाला धुआं हवा को प्रदूषित करता है. वहीं, दिल्ली में कचरे को जलाने की प्रथा आम है, जिससे हवा में हानिकारक पदार्थ मिलते हैं. इसके साथ ही राजधानी के पडोसी राज्यों में किसान अपने खेतों में पराली जलाते हैं. प्रदूषण का यह भी एक मुख्य कारण है.

मिल कर करना होगा काम

दिल्ली की हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है. सरकार को इस समस्या से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने पड़ेंगे. लोगों को प्रदूषण के खतरों के बारे में जागरूक करना और उन्हें प्रदूषण कम करने के उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना पड़ेगा.

ज़रूर पढ़ें