Poster War: ‘जी हां मैं हूं खलनायक…’, राबड़ी आवास के बाहर लगा CM नीतीश कुमार को विलेन बताने वाला पोस्टर
पोस्टर वॉर
Poster War: आज पूरे बिहार में ‘बिहार दिवस’ मनाया जा रहा है. मगर इसी बीच प्रदेश में पोस्टर वॉर भी जारी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर RJD ने पोस्टर लगाया है. जिसमें नीतीश कुमार को खलनायक बताया गया है. चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वॉर का चलन अब आम हो गया है. लेकिन इन पोस्टर्स पर बने कार्टून और कोट्स विपक्षी पार्टियों पर हमलावर रहता है.
बीते गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था. जिसमें ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में पोस्टर पर लिखा गया था- ‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है.’
इसके बाद शुक्रवार को नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर वॉर देखने को मिला. जहां नीतीश के खिलाफ पोस्टर लेकर खुद तेजस्वी यादव अपने पार्टी नेताओं के साथ विधानसभा में प्रदर्शन कर रहे थे. अब एक बार फिर से पोस्टर वॉर देखा जा रहा है.
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं‘
पटना में राबड़ी आवास के बाहर नीतीश कुमार को खलनायक बनाने वाला पोस्टर लगा है. बता दें कि नीतीश कुमार का आवास और राबड़ी आवास के सामने ही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे नए पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनान कर उसपर ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं’ लिखा है.
पोस्टर पर लिखा है- ‘हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक.’ बिहार में चुनाव है तो विपक्षी दल के नेताओं की ओर से लगातार अलग-अलग पोस्टर लगाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र महायज्ञ में बासी भोजन को लेकर बवाल, गोलीबारी में तीन घायल, स्थिति तनावपूर्ण
पूर्व जिला पार्षद ने लगवाया पोस्टर
पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने और महात्मा गांधी फिर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है. पोस्टर में RJD नेता और जहानाबाद के मखुदमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर लगवाए गए इस पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को विलेन दिखाया गया है. पोस्टर पर नीतीश कुमार की कार्टून वाली तस्वीर बनी है. ऊपर में बीजेपी के बड़बोले विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल की भी तस्वीर लगी है.