‘ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है’, चुनाव से पहले बिहार में पोस्टर वॉर, पटना में लालू यादव के समर्थन में लगे पोस्टर

बिहार में पोस्टर वॉर
Bihar Poster War: बिहार में चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष के बयानबाजी के साथ ही पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. पटना में आए दिन पक्ष और विपक्ष एक दूसरे को लेकर पोस्टर जारी कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने लालू यादव को लेकर पोस्टर जारी किया था. जिसमें लालू के काल को जंगल राज बताया था. अब RJD ने पोस्टर जारी किया है. जिसमें लालू यादव को ‘टाइगर’ बताया गया है.
18 और 19 मार्च को राबड़ी देवी, लालू यादव और तेजप्रताप यादव से लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर ED ने पटना ऑफिस में पूछताछ की थी. ED की पूछताछ के बाद लालू यादव के समर्थन में RJD ने पटना पार्टी दफ्तर के बाहर पोस्टर लगवाया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा, ‘ना…झुका हूं, ना झुकूंगा. टाइगर अभी जिंदा है.’ ये पोस्टर राबड़ी आवास, आरजेडी कार्यालय, इनकम टैक्स समेत राजधानी के अलग-अलग जगहों पर निशांत मंडल और संजू कोहली की ओर से लगाए गए हैं.
जान बुझकर परेशान किया जा रहा- RJD कार्यकर्ता
बता दें कि यह पोस्टर तब लगा है जब एक दिन पहले यानी 19 मार्च को लालू यादव से ED की पूछताछ हुई थी. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगे इस पोस्टर्स का संदेश ये हैं कि लालू परिवार किसी के दबाव में कभी नहीं झुकने वाला है. RJD के इस पोस्टर में RSS, PMO, CBI, ED को लालू यादव का पैर खींचते दिखाया गया है. पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जांच एंजेसी BJP और केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. बिना किसी वजह से लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है.
बीजेपी ने बताया काला काल
10 मार्च को पटना की सड़कों पर BJP द्वारा लालू यादव के खिलाफ पोस्टर लगाया गया था. 10 मार्च वो दिन है जब साल 1990 में लालू यादव ने पहली बार बिहार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. ऐसे में लालू यादव के शपथ ग्रहण वाले दिन को याद करते हुए उनको निशाने पर लेते हुए BJP द्वारा पोस्टर लगाए गए थे. पटना में पोस्टर लगाकर लालू यादव के शपथ ग्रहण वाले दिन को निशाना बनाया गया है.
पटना के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगाकर राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जोरदार हमला बोला गया है. पोस्टर पर लालू यादव की तस्वीर है, पोस्टर पर लिखा है- ‘भूलेगा नहीं बिहार… 10 मार्च 1990 का वो काला दिन, जब बिहार की जनता का ढोल बजाने के लिए लालू यादव ने लिया था शपथ.’