Poster War: बीजेपी ने केजरीवाल को बताया ‘AAP-दा-ए-आजम’, आम आदमी पार्टी ने भी पोस्टर से दिया जवाब

आम आदमी पार्टी भी पलटवार के मौके नहीं चूक रही है. आम आदमी पार्टी ने भी शनिवार को एक पोस्टर जारी किया.
POSTER WAR

आप-बीजेपी के बीच पोस्टर वार

Poster War: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर राजनीतिक दलों के बीच जुबानी हमले तो जारी हैं ही, सोशल मीडिया पर भी इनके बीच ‘पोस्टर वार’ चल रहा है. आए दिन भाजपा और आम आदमी पार्टी के आधिकारिक एक्स हैंडलों पर ऐसे पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. दिल्ली बीजेपी की तरफ से भी शनिवार को एक पोस्टर जारी कर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा गया है. इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को ‘AAP-दा-ए-आजम’ करार दिया गया है.

भाजपा ने केजरीवाल को बताया ‘AAP-दा-ए-आजम’

दरअसल, पीएम मोदी ने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे ‘आप-दा’ बताया था. इसके बाद से पूरी बीजेपी इस शब्द को आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जमकर इस्तेमाल कर रही है. बीजेपी के नए पोस्टर को कैप्शन दिया गया है, ‘दिल्ली की जनता ने ठाना है, शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम को भगाना है.’ साथ ही इस पोस्टर को टाइटल दिया है- ‘शीशमहल वाले AAP-दा-ए-आजम…’

‘आप’ ने भी जारी किया पोस्टर

दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी भी पलटवार के मौके नहीं चूक रही है. आम आदमी पार्टी ने भी शनिवार को एक पोस्टर जारी किया, ‘बीजेपी का गालीबाज़ CM चेहरा.” इस पोस्टर को AAP ने कैप्शन दिया है, “गालीबाज पार्टी का गालीबाज CM चेहरा.” इसमें रमेश बिधूड़ी को बाहुबली के ‘कालकेय’ की तरह दिखाया गया है. यही नहीं, अरविंद केजरीवाल से लेकर आम आदमी पार्टी के तमाम नेता बीजेपी को ‘गाली-गलौज’ पार्टी कहकर बुला रहे हैं.

वहीं भाजपा के सांसद मनोज तिवारी से जब आम आदमी पार्टी के इस पोस्टर हमले को लेकर सवाल किया गया, तो विस्तार न्यूज के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “अरविंद केजरीवाल दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को ‘दोगला’ कह रहे हैं, क्या यह गाली नहीं है? वे तो पूर्वांचली लोगों को गाली दे रहे हैं.”

ये भी पढ़ें: शराब घोटाले से दिल्ली को हुआ 2000 करोड़ का नुकसान? CAG की लीक रिपोर्ट पर बीजेपी-AAP में घमासान

फिलहाल, दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है और भाजपा-आप के बीच तीखी बयानबाजी जारी है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी केजरीवाल को घेरते नजर आ रही है. हालांकि, कांग्रेस के आक्रामणों में वैसी धार नहीं दिख रही है जैसा पार्टी के नेताओं की तरफ से अन्य राज्यों के चुनावों में देखने को मिलती रही है. इस चुनाव में आप और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि, लोकसभा चुनावों में दिल्ली में दोनों दल एक साथ नजर आए थे.

ज़रूर पढ़ें