Pahalgam Terror Attack: कश्मीर में लगे पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर, सुरक्षा एजेंसियों ने रखा 20 लाख का इनाम

Pahalgam Terror Attack: सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं.
Pahalgam Terror Attack

शोपियां में लगे पाकिस्तानी आतंकियों के पोस्टर

Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमला हुआ था. इस आतंकी हमले के गुनहगार अभी तक पकड़े नहीं गए हैं. सुरक्षा एजेंसी और सेना लगातार जम्मू-कश्मीर में सर्च ऑपरेशन कर रही है. इसी बीच अब सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के पोस्टर जारी किए हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने ये पोस्टर कश्मीर के शोपियां जिले के कई इलाकों में लगाए गए हैं.

20 लाख का इनाम

सुरक्षा एजेंसियों ने पोस्टर के साथ यह भी लिखा है कि जो भी पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों की जानकारी देगा उसे 20 लाख का इनाम दिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि हमलावरों के बारे में जानकारी देने वालों की पहचान को गुप्त रखी जाएगी.

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन सेना ने आतंकियों का स्केच जारी किया था. पाकिस्तान के इन आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इसके बाद से ही कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना से लेकर तमाम सुरक्षा एजेंसी एनआईए, पुलिस और अन्य एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: व्यापार ना करने की धमकी पर अमेरिका ने कराया सीजफायर? ट्रंप के दावों पर भारत का बड़ा बयान

सूत्रों के मुताबिक, बेसरान हमले में शामिल दो स्थानीय आतंकियों की पहचान हुई है. हमले में दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं. इन आतंकियों ने 15 से 20 मिनट तक लगातार AK-47 से फायरिंग की. हमला करने वाले दो आतंकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे, जिससे स्पष्ट होता है कि वे पाकिस्तानी नागरिक हैं. दो स्थानीय आतंकियों की पहचान भी हुई है. इनके नाम आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख हैं.

ज़रूर पढ़ें