योगी सरकार का बखान कर रहे थे बिजली मंत्री, अचानक गई बिजली,अंधेरे में जूता खोजते नजर आए
यूपी के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Government) के 8 साल पूरे हो गए हैं. दावा किया जाता है अब प्रदेश में सातों दिन 24 घंटे प्रदेशवासियों को बिजली सप्लाई की जा रही है. 8 साल पूरे होने पर अलग-अलग जगह कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है. इस बीच मऊ जिले में राज्य के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Minister Arvind Kumar Sharma) के गजब हो गया. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वह सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे थे. इस बीच बिजली कट गई. इसके बाद मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मोबाइल की फ्लैशलाइट में इधर-उधर अपना जूता खोजते नजर आए.
भाषण दे रहे थे मंत्री और गुल हुई बिजली…
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर मऊ में तीन दिवसीय विकास उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मऊ पहुंचे. वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वहां बिजली कट गई.
अंधेरे में देना पड़ा भाषण
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को हनुमान घाट पर स्थानीय लोगों ने सम्मान समारोह में आमंत्रित किया था. इस कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री को खुद ही अंधेरे में भाषण देना पड़ गया.
फ्लैशलाइट में खोजा जूता
जनसभा में बिजली जाने के बाद ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने मोबाइल की फ्लैशलाइट की रोशनी में जूता खोजा और पहना. इस घटना के फोटो- वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
अधिकारियों पर गिरी गाज
ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में हुई इस लापरवाही को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर गाज गिरी है. प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक SDO प्रकाश सिंह और JE ओ.पी. कुशवाहा सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य, अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह से जवाब-तलब किया गया है.