Prayagraj में सालार गाजी दरगाह पर चढ़कर युवकों ने लहराया भगवा झंडा, रामनवमी के जुलूस के बीच लगाए नारे, Video

Prayagraj: रामनवमी जुलूस के बीच प्रयागराज के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक दरगाह के गेट पर कुछ युवक कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और नारे लगाने लगे.
Prayagraj

प्रयागराज

Prayagraj: एक तरह जहां देशभर में रामनवमी पर भव्य जुलूस देखने को मिला. वहीं, कई जगहों पर असामाजिक तत्वों का माहौल खराब करने का वीडियो भी सामने आया. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है. इस चौंकाने वाले वीडियो को देख आप भी हैरान हो जाएंगे. रामनवमी जुलूस के बीच प्रयागराज के गंगा नगर में बहरिया थाना अंतर्गत सिकंदरा में स्थित एक दरगाह के गेट पर कुछ युवक कथित रूप से भगवा झंडे लेकर चढ़ गए और नारे लगाने लगे. यह घटना प्रयागराज के रामनवमी जुलूस निकाले जाने के बीच हुई है.

मौके पर शांति व्यवस्था कायम

रविवार, 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुछ युवकों के एक दरगाह पर भगवा झंडा लेकर चढ़ गए. इसके बाद युवकों ने नारा लगाना शुरू कर दिया. सिकंदरा में स्थित सालार गाजी दरगाह के गेट पर कुछ युवकों ने चढ़कर कथित रूप से भगवा झंडे लेकर नारे लगाने लगे. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और उन युवकों को गाजी मियां की दरगाह से हटा दिया.

पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस दरगाह में पांच मजारें हैं और हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु यहां चादर चढ़ाने आते हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को कुछ युवकों ने दरगाह पर धार्मिक झंडा लहराते हुए नारेबाजी की और मौके पर तैनात पुलिस द्वारा इन युवकों को तत्काल रोका गया और वहां से हटाया गया.

युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई

पुलिस के मुताबिक, इस मामले में जांच कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है. कुलदीप गुनावत ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और इस प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले युवकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

बता दें कि, रविवार दोपहर कुछ युवक भगवा झंडे लिए अचानक प्रयागराज के गंगानगर क्षेत्र में स्थित गाजी मियां की दरगाह की गेट के छत पर चढ़ गए. उन्होंने दरगाह के गुंबद के पास नारे लगाए और झंडे लहराए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भगवा झंडा लिए तीन लोग गुंबद के पास खड़े दिख रहे हैं. जबकि नीचे दर्जनों युवक नारे लगा रहे हैं. युवाओं का ये ग्रुप बाइक पर सवार होकर दरगाह तक पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: Ram Navami: बीजेपी सांसद सुकांता मजूमदार का दावा- कोलकाता में रामनवमी शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए ग

कानपुर में शोभा यात्रा पर पथराव के दावे

इधर, कानपूर में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव के दावों के बाद रविवार शाम को कानपुर के नई सड़क इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. हालांकि पुलिस ने इसे ‘अफवाह’ बताया है और कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील के साथ ही कथित पथराव के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ज़रूर पढ़ें