जम्मू-कश्मीर में भी बुलडोजर एक्शन की तैयारी, आतंकियों के लिए LG का बड़ा प्लान

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में भी बुलडोजर एक्शन को अपनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वहां के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने आतंकियों को पनाह देने की कोशिश की तो उनके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा
Manoj Sinha

LG Manoj Sinha

Jammu-Kashmir: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी का बुलडोजर एक्शन देश भर में छाया हुआ है. देश के कई राज्यों ने सीएम योगी के इस एक्शन प्लान को अपनाया है. अब जम्मू-कश्मीर में भी इस एक्शन को अपनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वहां के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी ने आतंकियों को पनाह देने की कोशिश की तो उनके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा.

एलजी सिन्हा का बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर के एलजी ने लोगों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की भी बात कही है. एलजी ने कहा स्थानीय लोग, सुरक्षाबल और स्थानीय प्रशासन अगर एक हो जाए तो सालभर में जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद समाप्त हो सकता है.

दोषियों से कोई समझौता नहीं

एलजी मनोज सिन्हा ने बारामूला में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि ‘मैंने सुरक्षा बलों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी निर्दोष को नुकसान न पहुंचाएं, लेकिन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. यदि कोई भी आतंकवादियों को पनाह देता है तो उसके घर को जमींदोज कर दिया जाएगा. उन्होंने ने कहा कि इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.’

यह भी पढ़ें: US Election: डोनाल्ड ट्रंप को 230 सीटों पर बढ़त, कमला हैरिस ने की वापसी

एलजी मनोज सिन्हा ने आगे कहा ही कि पड़ोसी देश भारत में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के लोग ही पड़ोसी देश के निर्देश पर आतंकियों को पनाह दे रहे हैं जो चिंता का विषय है.एलजी ने कहा ऐसे लोगों की पहचान करना सिर्फ सुरक्षा बलों और प्रशासन का ही काम नहीं है, बल्कि सभी लोगों का काम है.

ज़रूर पढ़ें