Parliament Session: ‘पेपर लीक की घटनाओं पर राजनीति से हटकर सोचने की जरुरत’, अभिभाषण में बोलीं- राष्ट्रपति मुर्मु

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में हाल के दिनों में हुए पेपर लीक के मामलों का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा, 'पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.
Draupadi Murmu

द्रौपदी मुर्मु (राष्ट्रपति )

President of India Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों में अपना अभिभाषण पेश की. इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए अगले 5 सालों के लिए नई सरकार के रोडमैप की रूपरेखा सामने रखीं. बता दें कि 18वीं लोकसभा का पहला सत्र जारी है. सभी नवनिर्वाचित सदस्य शपथ ले चुके हैं.

राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में हाल के दिनों में हुए पेपर लीक के मामलों का भी जिक्र किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘पेपर लीक की घटनाओं की निष्पक्ष जांच और दोषियों कड़ी सजा दिलाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. पहले भी कई राज्यों में पेपर लीक की घटनाएं हुई हैं. इस मामले पर दलीय राजनीति से ऊपर उठकर देश व्यापी ठोस उपाय करने की जरूरत है.’

ये भी पढ़ें- Air India Express की ये खास ऑफर, केवल 883 रुपये में करें हवाई सफर, जानें बुकिंग की प्रक्रिया

राष्ट्रपति ने किया आपातकाल का जिक्र

राष्ट्रपति के अभिभाषण में आपातकाल का भी जिक्र हुआ. उन्होंने कहा,’संविधान पर अनेक बार हमले हुए. आपातकाल के समय देश में हाहाकार मच गया था.’ उन्होंने आगे कहा कि एक सशक्त भारत के लिए हमारी सेनाओं में आधुनिकता जरूरी है. युद्ध की स्थिति में हम सर्वश्रेष्ठ बनें-इसके लिए सेनाओं में सुधार की प्रक्रिया निरंतर चलती रहनी चाहिए. इसी सोच के साथ मेरी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. पिछले एक दशक में हमारा रक्षा निर्यात 18 गुना बढ़कर 21 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है.’

 

 

ज़रूर पढ़ें