महाकुंभ से लौटते वक्त पप्पू यादव की भांजी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खबर सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगे पूर्णिया के सांसद

भांजी की मौत की खबर मिलते ही पप्पू यादव फफक-फफककर रोने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Pappu Yadav

पप्पू यादव

Pappu Yadav: महाकुंभ से लौटते समय गाजीपुर में एक सड़क हादसे में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी की दर्दनाक मौत हो गई. पप्पू यादव की भांजी डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ और अन्य लोगों के साथ कार से महाकुंभ स्नान के लिए पहुंची थीं. इसके बाद बिहार लौटने के दौरान उनकी कार वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर गिट्टी लदे एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में सोनी समेत 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं सड़क हादसे में भांजी की मौत की खबर सुनते ही बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव फूट-फूटकर रोने लगे.

बता दें कि अररिया जिले की डॉ. सोनी यादव अपनी बुआ, एक असिटेंट, एक परिचित MR और ड्राइवर के साथ प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर लौट रही थीं. यह सड़क हादसा गाजीपुर के बिरनो थाना के पास उनकी कार हाइवे पर खड़े ट्रक से टकराने से हुआ. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, कार में बैठे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक से लेकर डीटीसी बसों की जांच तक… सीएम रेखा गुप्ता ने 24 घंटे में लिए ताबड़तोड़ 5 बड़े फैसले

रो पड़े पप्पू यादव

भांजी की मौत की खबर मिलते ही पप्पू यादव फफक-फफककर रोने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं पप्पू यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मृतकों के शव क गाजीपुर से बिहार लाने का इतंजाम किया जा रहा है.

बता दें कि महाकुंभ जाने के लिए देश के कोने-कोने से लोग बस-ट्रेन और प्लेन से प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं. खासकर, बिहार, एमपी, छत्तीसगढ़ के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इन दौरान ट्रेनों में भी भारी भीड़ दिखाई दे रही है जबकि सड़क मार्ग घंटों तक अवरुद्ध रह रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें