‘सबूतों को नष्ट कर रहा है EC…’, राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के लगाए आरोप, गिनाईं वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां

Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने 'महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024' में कथित धांधली और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ‘महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024’ में कथित धांधली और वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर चुनाव आयोग (EC) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इसके पुख्ता सबूत उनके पास हैं. राहुल ने कहा कि यह धांधली न केवल महाराष्ट्र, बल्कि मध्य प्रदेश, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों में भी देखने को मिली है.

राहुल ने इसे ‘लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट’ करार दिया और चेतावनी दी कि इस मामले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.

महाराष्ट्र में एक करोड़ नए वोटर का रहस्य

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए मतदाता अचानक जोड़े गए, जिनकी उत्पत्ति और वैधता पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने वोटर लिस्ट और सीसीटीवी फुटेज मांगी, तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया. राहुल ने इसे ‘मैच फिक्सिंग’ का हिस्सा बताया, जिसमें मतदाता सूची में फर्जी वोटर जोड़े गए और मतदान प्रतिशत को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि संविधान की नींव वोट है. ऐसे में सोचना होगा कि क्या सही लोगों को वोट डालने दिया जा रहा है? क्या मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स जोड़े गए? महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया. हम महाराष्ट्र में चुनाव हार गए. महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर रहस्यमयी हैं. यहां पांच महीने में कई वोटर जोड़े गए.

राहुल ने आगे कहा- ‘महाराष्ट्र में पांच महीने में बड़ी संख्या में नए वोटर जुड़े. महाराष्ट्र विधानसभा में वोटिंग के दिन शाम पांच बजे के बाद वोटिंग में तेज इजाफा हुआ. हमें बाद में पता चला कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच एक करोड़ नए वोटर्स मतदाता सूची में जुड़े. वोटर लिस्ट को लेकर चुनाव आयोग जवाब देना चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?

दाल में राहुल को मिला काला

प्रेजेंटेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश मे फर्जी वोटिंग हो रही है. हमें इस चोरी को पकड़ने में लंबा समय लगा. हमने अपने स्तर पर जांच की, जिसमें हमें छह महीने का समय लगा. हमने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर वोटर्स लिस्ट की पड़ताल की. महादेवपुरा सीट पर हम 32707 वोटों से हार गए थे. अकेली इसी सीट पर बीजेपी एक लाख से ज्यादा के मार्जिन से जीती थी. इसे हमें शक हुआ कि दाल में कुछ काला है.

कर्नाटक में ‘वोट चोरी’ की केस स्टडी

राहुल ने कर्नाटक की एक लोकसभा सीट का उदाहरण देते हुए बताया कि उनकी पार्टी ने छह महीने की जांच में ‘वोट चोरी’ का पूरा सिस्टम समझ लिया. उन्होंने दावा किया कि मतदाता सूची को डिजिटल फॉर्मेट में कन्वर्ट करने पर गड़बड़ियां सामने आईं, जो इस बात का सबूत हैं कि फर्जी वोटर जोड़े गए. राहुल ने कहा कि जल्द ही यह सबूत जनता और चुनाव आयोग के सामने पेश किए जाएंगे.

‘वोट चोरी’ की 5 तरीके

राहुल गांधी ने यह भी बताया कि वोट चोरी पांच तरीकों से की जाती है. डुप्लीकेट वोटर्स 11,965 हैं. वोटर लिस्ट में ऐसे वोटर जिनका एड्रेस फर्जी हैं, उनकी संख्या 40 हजार के आसपास है. एक ही पते पर 10 हजार से ज्यादा वोटर्स रजिस्टर्ड हैं. 4132 वोटर्स ऐसे हैं वोटर लिस्ट में जिनकी फोटो इनवैलिड हैं.

  • डुप्लीकेट वोटर्स (11,965)
  • फेक और इनवैलिड एड्रेस (40,009)
  • एक ही पते पर बल्क वोटर्स (10,452)
  • इनवैलिड फोटो (4132)
  • फॉर्म 6 का दुरुपयोग (30,000)

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आप चाहे किसी भी पॉजिशन पर हो, सीनियर हो या फिर जूनियर. हम आपको छोड़ेंगे नहीं. हमें लगता है कि वोटर लिस्ट में ये गड़बड़ियां कई सीटों पर हुई हैं. चुनाव आयोग को इस देश के लोगों को जवाब देना है.

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसा, CRPF का वाहन खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत, 12 घायल

‘एटम बम’ और धमकी भरे बयान

राहुल ने अपने बयानों में बार-बार ‘एटम बम’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, यह दावा करते हुए कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं जो चुनाव आयोग की विश्वसनीयता को हिला देंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि इस धांधली में शामिल लोग, चाहे वे रिटायर हो जाएं या कहीं छिप जाएं, उन्हें ढूंढ निकाला जाएगा, क्योंकि यह ‘राष्ट्रद्रोह’ से कम नहीं है.

ज़रूर पढ़ें