एक ही मंच पर बैठे राहुल गांधी और पीयूष गोयल, कांग्रेस नेता ने नहीं दिया कोई रिएक्शन, बगल में थीं दिल्ली की CM रेखा गुप्ता

डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें सत्ता दल, विपक्ष के साथ ही सभी पार्टियों के नेता पहुंचे. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने पूरे शिष्टाचार के साथ एक दूसरे से मुलाकात की.
Rahul Gandhi did not give any reaction when Piyush Goyal came on the stage

पीयूष गोयल के मंच पर आने पर राहुल गांधी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया.

Rahul Gandhi And Piyush Goyal Sitting On Same Stage: डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती के मौके पर संसद भवन परिसर में सत्ता दल और विपक्ष सभी दलों के नेता आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी और पीयूष गोयल एक ही मंच पर बैठे. बीच में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बैठीं थी. पीयूष गोयल के आने पर रेखा गुप्ता खड़ी हो गईं और हाथ जोड़कर दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया लेकिन इस दौरान राहुल गांधी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और वे अपनी जगह पर ही बैठे रहे.

राहुल गांधी और रेखा गुप्ता के बीच काफी बातचीत हुई

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राहुल गांधी से काफी बातचीत की. जबकि सोशल मीडिया पर रेखा गुप्ता राहुल गांधी के खिलाफ काफी लिखती बोलती दिखाई देती हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू सोनिया गांधी से बात करते हुए नजर आते हैं. जबकि अर्जुन राम मेघवाल ने अभिवादन कर 83 साल के खड़गे को सीट पर बैठने के लिए कहा.

सोशल मीडिया पर सियासी बयानबाजी करने वाले नेता जब कार्यक्रम में एक- दूसरे से मिले तो उन्होंने पूरे शिष्टाचार के साथ एक दूसरे के साथ मुलाकात की. कद्दावर नेता एक दूसरे को सीट ऑफर करते हुए दिखे और वरिष्ठता का ख्याल रखते हुए एक-दूसरे का सम्मान किया.

ये भी पढ़ें: Indore: ‘मैं पंकज के बिना नहीं जी सकती हूं’, प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर युवती ने जान दी; सुसाइड नोट में लिखा- पापा मुझे माफ कर देना

ज़रूर पढ़ें