‘मोदी जी माय एक्सपेरिमेंट्स विथ लाइज लिखेंगे’; राहुल गांधी बोले- देश में गरीब, आदिवासी सेकंड सिटीजन

बिहार दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से शेयर बाजार गिरा है. राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि भारत में मजदूरी करने वाले 90 फीसदी दलित और आदिवासी हैं.
Rahul Gandhi attacked the central government.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

Rahul Gandhi Bihar Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को बिहार दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ‘महात्मा गांधी ने माय एक्सपेरिमेंट्स विथ ट्रुथ लिखा था, मोदी जी शायद माय एक्सपेरिमेंट्स विथ लाइज लिखेंगे. इस देश में गरीब और आदिवासी सेकंड सिटीजन बनकर रह गए हैं.’

‘ट्रंप ने शेयर मार्केट की धज्जियां उड़ा दीं’

सोमवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. शेयर मार्केट में गिरावट के लिए राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप को जिम्मेदार ठहराया. राहुल ने कहा, ‘अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रम्प ने शेयर बाजार की धज्जियां उड़ी दी हैं. इसलिए आज मार्केट धराशाई हो गया है.’

राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने बेगूसराय में कांग्रेस की पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में हिस्सा लिया. राहुल ने कन्हैया कुमार के साथ एक किलोमीटर पैदल यात्रा भी किया.

‘देश के संविधान में सावरकर की सोच नहीं है’

राहुल गांधी ने RSS पर भी जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, ‘देश के संविधान में सावरकर की सोच नहीं है. इसमें महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और अंबेडकर जैसे लोगों की सोच है. आज इस देश में गरीब, आदिवासी, दलित सेकंड सिटिजन हैं. मजदूरी करने वाले 90 फीसदी दलित और आदिवासी हैं.’

राहुल गांधी ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश सरकार जो काम कर रही है, उससे अडाणी-अंबानी को फायदा हो रहा है. हमारी सरकार आई तो हम लोगों के लिए काम करेंगे.’

ये भी पढ़ें: Weather: देश में अगले 11 दिन भीषण गर्मी का अलर्ट; MP-UP में हीटवेव, जानें मौसम का सारा हाल

ज़रूर पढ़ें