SC: वर्शिप एक्ट पर सुनवाई के दौरान बोले CJI- मंदिर और मस्जिद से जुड़ा कोई भी नया मामला नहीं होगा दर्ज

SC: गुरुवार को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट-1991 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में अपना पक्ष रखने को कहा है.
Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)

SC: गुरुवार, 12 दिसंबर को प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, 1991 पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की स्पेशल बेंच मामले की सुनवाई कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट-1991 की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में अपना पक्ष रखने को कहा है.

CJI ने कहा, ‘जब तक हम इस मामले पर सुनवाई कर रहे हैं, तब तक देश में धार्मिक स्थलों को लेकर कोई नया मामला दाखिल नहीं किया जाएगा. जो केस पेंडिंग भी हैं, तो कोर्ट फाइनल ऑर्डर नहीं देंगे.’ एक्ट के खिलाफ CPI-M, इंडियन मुस्लिम लीग, NCP शरद पवार, RJD MP मनोज कुमार झा समेत 6 पार्टियों ने याचिका दाखिल की थी.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी यूपी के हाथरस पहुंचे. यहां कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2020 की घटना में रेप पीड़िता के परिवार से मिलने हाथरस के बूलगढ़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने गैंगरेप पीड़िता के परिवार से लगभग 45 मिनट तक मुलाकात की. जिसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए. राहुल के हाथरस दौरे को लेकर पहले से कोई जानकारी नहीं दी गई थी.

इधर, आज शीतकालीन सत्र का 14वां दिन है. गुरुवार को सत्र शुरू होने से पहले सदन परिसर में विपक्षी नेताओं का अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे से शुरु हुई. सदन की कार्यवाही शुरु होते ही राज्यसभा की कार्यवही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. 12 बजे के बाद लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इधर, राज्यसभा की कार्यवाही 13 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

1 of 1
1 of 1

ज़रूर पढ़ें