Bihar Politics: सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में राहुल-तेजस्वी की मीटिंग आज, क्या CM चेहरे पर लगेगी मुहर?

Bihar Politics: बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में विपक्ष की बड़ी बैठक है. इस बैठक में RJD और कांग्रेस शामिल होगी. तेजस्वी यादव आज दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मीटिंग करेंगे.
Tejashwi Yadav and Rahul Gandhi

आज दिल्ली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बैठक

Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 में अब 7 महीने बचे हैं. इसी बीच चुनाव को लेकर बिहार से लेकर दिल्ली तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बिहार में न केवल NDA या RJD एक्टिव है, बल्कि कांग्रेस भी पूरी तरह से सजग है. इसी बीच अब बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में विपक्ष की बड़ी बैठक है. इस बैठक में RJD और कांग्रेस शामिल होगी. तेजस्वी यादव आज दिल्ली में राहुल गांधी के साथ मीटिंग करेंगे.

चुनावी रणनीति होगी तैय

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की इस मीटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. ये मीटिंग बिहार चुनाव को लेकर काफी अहम मानी जा रही है. इस मीटिंग में INDI गठबंध के बीच सीट बंटवारे और बिहार चुनाव की रणनीति तैय की जा सकती है. अब इस मीटिंग को लेकर यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि क्या विपक्ष बिहार चुनाव के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा चुन पाएगी?

CM चेहरा कौन?

बिहार चुनाव के बीच जहां एक ओर तेजस्वी यादव ने खुद को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चुनाव बाद मुख्यमंत्री के चेहरे पर बात होगी. बिहार में CM फेस को लेकर INDI गठबंधन के बीच चल रहे इस कन्फ्यूजन पर NDA सवाल उठा रही है कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है? क्या ये आपस में ही लड़ रहे हैं.

NDA का दवा है कि बिहार में INDI गठबंधन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. इन दिनों लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बिहार के कई दौरे भी कर चुके हैं. लेकिन एक भी बार राहुल गांधी तेजस्वी यादव से नहीं मिले हैं. कांग्रेस का रवैया कुछ ऐसा है, जैसे RJD के साथ गठबंधन में तो हैं मगर चुनाव अलग अलग लड़ेंगे. ऐसे में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

सीट बंटवारे और रणनीति होगी तैय

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली मीटिंग के लिए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सुबह-सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी बैठक के बारे में बात करते हुए कहा- ‘आज हमारी औपचारिक बैठक है. हम बिहार (चुनाव) के लिए रणनीतियों पर चर्चा करेंगे.’ इस बैठक को लेकर जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बिहार चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन के तहत RJD और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे और गठबंधन के अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.

मनोज झा ने कहा- ‘तेजस्वी और कांग्रेस के नेताओं के बीच यह एक औपचारिक बैठक है. अगर हम कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों को देखें तो आरजेडी अब तक की सबसे पुरानी सहयोगी रही है. यह बैठक बिहार के संपूर्ण परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई है और चूंकि चुनाव में अब लगभग 6-8 महीने का समय रह गया है, इसलिए इस पर चर्चा की जाएगी.’

यह भी पढ़ें: Weather News: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में आज पड़ेंगी बौछारें, दिल्ली में बढ़ेगी तपन, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

इधर बिहार की राजनीतिक गलियारों से यह खबर निकल कर सामने आ रही है कि कांग्रेस के बिहार कैडर को पार्टी हाईकमान ने पहले ही निर्देश दे दिए हैं कि उन्हें बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों पर ध्यान देना है. कांग्रेस के एक सूत्र ने कहा कि इसका उद्देश्य हमारे और हमारे सहयोगी दोनों के लिए जीत की संभावना बढ़ाना है, चाहे सीट पर कोई भी उम्मीदवार क्यों न हो.

बता दें कि कांग्रेस बिहार में अधिकतम 70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पिछली बार भी कांग्रेस ने बिहार में 70 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था, आरजेडी के भी राज्य में कमोबेश अधिकतम 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की उम्मीद है. हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस को महज 19 सीटों पर जीत मिली थी.

ज़रूर पढ़ें