महाराष्ट्र चुनाव में गेम चेंजर हो सकते हैं राज ठाकरे, मुंबई की 25 सीटों पर बिगाड़ सकते हैं बीजेपी-शिंदे गुट का गेम

Maharashtra Election: इस बार राज्य में मुकाबला डायरेक्ट महायुति गठबंधन और महाविकाश अघाड़ी के बीच है. जीत के लिए मुंबई की 36 सीटें काफी अहम हैं. मगर इन सीटों पर राज ठाकरे गेम चेंजर का की भूमिका निभा सकते हैं
Maharashtra, Politics, Raj Thackeray

MNS प्रमुख राज ठाकरे

Maharashtra Election: इसी महीने महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां और गठबंधन वोटर्स को अपनी ओर करने में जुटी हुई है. इस बार राज्य में मुकाबला डायरेक्ट महायुति गठबंधन और महाविकाश अघाड़ी के बीच है. जीत के लिए मुंबई की 36 सीटें काफी अहम हैं. मगर इन सीटों पर राज ठाकरे गेम चेंजर का की भूमिका निभा सकते हैं. 36 में से 25 सीटों पर राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की पकड़ मजबूत है.

राज ठाकरे ने अपनी पार्टी मनसे मुंबई की 36 विधानसभा सीटों में से 25 पर चुनाव लड़ रही है. मनसे ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. वहीं, बिना शर्त एनडीए को अपना समर्थन दिया था. लेकिन अब विधानसभा चुनाव में राज ठाकरे अपनी पार्टी को मैदान में उतर चुके हैं. राज ठाकरे की पार्टी का चुनाव लड़ना बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) के लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. महायुति ने मनसे के खिलाफ 22 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारे हैं. मुंबई में भाजपा 17, शिवसेना (शिंदे गुट) 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

मुंबई में मनसे ने उतारे 22 प्रत्याशी

राज ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ 12 और भाजपा के खिलाफ 10 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं. जबकि सेवरी सीट से महायुति ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, यहां मनसे नेता बाला नंदगांवकर सत्तारूढ़ गठबंधन के समर्थन से एकमात्र दावेदार हैं. इसके अलावा मनसे ने एक कैंडिडेट अजित गुट के खिलाफ उतारा है, जबकि एक उम्मीदवार RPI के खिलाफ भी उतारा है.

त्रिकोणीय मुकाबला होगा दिलचस्प

माहिम विधानसभा सीट को लेकर उद्धव गुट, शिंदे गुट और मनसे के बीच खींचतान चल रही है. इस सीट पर पहले से ही त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है. वहीं, मनसे ने उद्धव गुट के आदित्य ठाकरे और शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा के खिलाफ वर्ली में भी उम्मीदवार उतारा है.

राज ठाकरे ने मुंबई में 7 भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जिनमें विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर (कोलाबा), मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार (बांद्रा पश्चिम), उनके भाई विनोद शेलार (मलाड पश्चिम), राज्य भाजपा कोषाध्यक्ष मिहिर कोटेचा (मुलुंड), अमीत साटम (अंधेरी पश्चिम), मंगल प्रभात लोढ़ा (मालाबार हिल) और कैप्टन तमिल सेलवन (सायन कोलीवाड़ा) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ‘जैसे लोकसभा चुनाव में आपने ‘साहब’ को खुश किया, वैसे ही…’, बारामती के वोटरों से अजित पवार की अपील

महायुति और एमवीए को होगा नुकसान

मनसे ने मुंबई की वर्ली, माहिम, मगथाने, कुर्ला, चांदीवली, भांडुप और विक्रोली समेत अन्य सीटें पर प्रत्याशी उतारे हैं. इन सभी सीटों पर अगर मनसे को ज्यादा वोट आते हैं यानि मराठाओं का वोट आता है तो महायुति और एमवीए का नुकसान बड़ा हो सकता है.

मुंबई की इन सीटों पर महायुति और मनसे के बीच सीधी टक्कर

कोलाबा-राहुल नार्वेकर (भाजपा) – MNS ने उम्मीदवार नहीं उतारा
मालाबार हिल- मंगल प्रभात लोढ़ा (भाजपा)- MNS ने उम्मीदवार नहीं उतारा
मुंबादेवी – शाइना एनसी (शिंदे गुट)
बायकुला – यामिनी जाधव (शिंदे गुट)
वर्ली – मिलिंद देवड़ा (शिंदे गुट)- संदीप देशपांडे (MNS)
सेवरी – बाला नंदगांवकर (MNS) महायुति ने नंदगांवकर को समर्थन दिया है
माहिम- सदा सरवनकर (शिंदे गुट) – अमित ठाकरे (मनसे)
वडाला- कालिदास कोलंबकर (भाजपा) – स्नेहल जाधव (मनसे)
धारावी- राजेश खंडारे (शिंदे गुट)- मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
कुर्ला – मंगेश कुडालकर (शिंदे गुट) – प्रदीप वाघमारे (मनसे)
बांद्रा (पश्चिम)- आशीष शेलार (भाजपा) मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
बांद्रा (पूर्व) – जीशान सिद्दीकी (एनसीपी) – तृप्ति सावंत (मनसे)
चांदीवली – दिलीप लांडे (शिंदे गुट) – महेंद्र भानुशाली (मनसे)
चेंबूर – तुकाराम काठे (शिंदे गुट) – मौली थोरवे (मनसे)
अणुशक्ति नगर- सना मलिक (एनसीपी)- मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
विले पार्ले- पराग अलावनी (भाजपा)- जुइली शेंडे (मनसे)
अंधेरी पश्चिम- अमीत साटम (भाजपा) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
वर्सोवा- भारती लावेकर (भाजपा) – संदेश देसाई (मनसे)
गोरेगांव – विद्या ठाकुर (भाजपा) – वीरेंद्र जादव (मनसे)
कांदिवली पूर्व- अतुल भातखलकर (भाजपा) – महेश फारकसे (मनसे)
डिंडोशी – संजय निरुपम (शिवसेना) – भास्कर परब (मनसे)
गेश्वरी पूर्व – मनीषा वायकर (शिवसेना) – भालचंद्र अंबुरे (मनसे)
चारकोप – योगेश सागर (भाजपा) – दिनेश साल्वी (मनसे)
मलाड पश्चिम – विनोद शेलार (भाजपा) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
बोरीवली – संजय उपाध्याय (भाजपा) – कुणाल मेनकर (मनसे)
दहिसर – मनीषा चौधरी (भाजपा) – राजेश येरुंकर (मनसे)
मुलुंड – मिहिर कोटेचा (भाजपा) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
भांडुप पश्चिम – अशोक पाटिल (शिंदे गुट) – शिरीष सावंत (मनसे)
विक्रोली- सुवर्णा करंजे (शिंदे गुट) – विश्वजीत दोलम (मनसे)
कलिना – अमरजीत सिंह (आरपीआई-भाजपा) – संदीप हुटगी (मनसे)
मानखुर्द शिवाजी नगर- सुरेश पाटिल (शिवसेना) – जगदीश खांडेकर (मनसे)
घाटकोपर पश्चिम – राम कदम (भाजपा) – गणेश चुक्कल (मनसे)
घाटकोपर पूर्व – पराग शाह (भाजपा) – संदीप कुलथे (मनसे)
अंधेरी पूर्व – मुर्जी पटेल (शिंदे गुट) – मनसे ने उम्मीदवार नहीं उतारा
मगाठाणे- प्रकाश सुर्वे (शिवसेना) – नयन का बांध (मनसे)
सायन कोलीवाड़ा- कैप्टन तमिल सेलवन (भाजपा)

 

ज़रूर पढ़ें