राजा की हत्या के वक्त मौजूद थी सोनम, क्राइम सीन रीक्रिएशन में कुबूला, 2 डाव से तीन बार किया गया हमला

Raja Raghuwanshi Murder Case: कोर्ट से 8 दिनों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस सोनम से पूछताछ कर रही है. इस बीच, आज पुलिस सोनम को उस जगह लेकर पहुंची थी, जहां राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी.
Raja Raghuwanshi Murder Case:

Raja Raghuwanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने देशभर में सनसनी मचा दी है. वहीं अपने ही पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कोर्ट से 8 दिनों की रिमांड मिलने के बाद पुलिस सोनम से पूछताछ कर रही है. इस बीच, आज पुलिस सोनम को उस जगह लेकर पहुंची थी, जहां राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी.

क्राइम सीन रीक्रिएशन में हुए कई खुलासे

आज पुलिस राजा हत्याकांड के आरोपियों को लेकर ठीक उसी जगह पहुंची…जहां 23 मई को राजा की हत्या की गई थी….ठीक उसी जगह लेकर पहुंचती है…जहां राजा को मारकर लाश खाई में फेंकी गई थी…पुलिस पूरा सीन रीक्रिएट किया और जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है…

सोनम ने राजा से कराई थी हत्यारों की दोस्ती

बता दें कि राजा को पूरी प्लानिंग के साथ उस जगह लाया गया था…उसे अंदाजा भी नहीं था कि जिन्हें मध्य प्रदेश का बताकर मिलवाया जा रहा है .जिनसे दोस्ती कराई जा रही है…वो उसकी जान लेने के लिए आए हैं. उसकी पत्नी सोनम ही उसे मौत के मुंह में धकेलने लाई है. सोनम ने ही हत्यारों से राजा को मिलवाया था. डाउकी टूरिस्ट स्पॉट जाने के नाम पर हत्यारों ने उससे दोस्ती की और फिर इसके बाद शुरू हुआ वो खेल…जिसने मेघालय से लेकर मध्य प्रदेश तक को हिला दिया.

एक नहीं दो हथियारों से की हत्या

इसके बाद SIT सोनम और सभी आरोपियों को हर उस जगह लेकर पहुंची. जहां इस हत्याकांड के तार जुड़े हैं. इसकी शुरुआत पार्किंग लॉट से की गई. जहां आरोपियों ने अपने दोपहिया वाहन रखे थे. इसके बाद व्यू प्वाइंट का रुख किया. जहां ये पता किया गया कि आखिर हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था. पुलिस हर एक चीज को बारीकी से देख रही थी. आरोपी हर वो सीन दोहरा रहे थे…जो उस दिन हुआ था. तभी वो सीन भी आया. जब राजा पर वार किया गया. पुलिस भी देखकर दंग रह गई, क्योंकि राजा की हत्या सिर्फ एक पेड़ काटने वाले हथियार से नहीं की गई थी, बल्कि आरोपियों ने हत्या में दो हथियारों का इस्तेमाल किया था.

2 डाव से तीन बार किया गया हमला

डाव बरामद हो चुका है, लेकिन दूसरे चाकू की तलाश अभी भी है. पुलिस के मुताबिक बड़ी ही बेरहमी से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. राजा को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है, वो जिनके साथ घूम रहा था. अचानक उन्हीं ने हमला कर लिया. उस वार तीन वार किए गए. पहला वार विशाल ने किया, तो दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया. हमला इतना भयंकर था कि राजा की चीखें निकलना तक बंद हो गई थी. उसके शरीर से खून की धार बहने लगी थी और ये सब सोनम की आंखों के सामने हो रहा था. वो खुद आरोपियों को हत्या के लिए उकसा रही थी. सोनम ने ही राजा का काम तमाम करने के लिए कहा था. राजा के दाएं तरफ विशाल था. बांए तरफ आनंद खड़ा था…तो पीछे आकाश खड़ा था. हमला काफी भयानक था. जब खून ज्यादा बहने लगा तो सोनम दूर चली गई….वो इस मंजर को अपनी आंखों से देख नहीं सकी.वो खून देखकर सहम गई….और मौके से दूर चली गई.

आरोपियों ने राजा को खाई से फेंका नीचे

इधर राजा की सांसें टूटने लगी थी. वो तड़प रहा था और तड़प-तड़प कर उसकी जान चली गई. जिसके बाद तीनों आरोपियों ने ही उसकी लाश को खाई में फेंक दिया. 2 आरोपियों ने राजा के हाथ पकड़े तो एक ने पैर पकड़कर लाश को उठाया और फिर नीचे फेंक दिया.

ज़रूर पढ़ें