Rajasthan News: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, राज्य सरकार ने 108 IAS अधिकारियों का किया तबादला
Rajasthan News: राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. भजनलाल सरकार ने 108 आईएएस अफसरों का तबादला किया है. वहीं, 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला लिस्ट जारी की. कार्मिक विभाग की लिस्ट के मुताबिक राजधानी जयपुर सहित 13 जिलों के कलक्टर बदले गए. हालांकि, गहलोत राज में लगाए गए होम सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी को सत्ता परिवर्तन के 9 महीने बाद भी नहीं बदला गया है.
राज्य सरकार द्वारा जारी 108 आईएएस अफसरों की लिस्ट के मुताबिक शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें- कोलकाता में संदीप घोष के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी, वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप
इन अधिकारियों को मिला ये विभाग
वहीं, राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वास्थ्य शासन विभाग, जयपुर हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष राजस्व मंडल अजमेर, गायत्री राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग जयपुर, वैभव गलारिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर लगाया गया है. इनके अलावा सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक RTDC, रश्मि गुप्ता को संभागीय आयुक्त जयपुर, कुमार पाल गौतम को निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव स्थानीय निकाय, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर जयपुर, इंद्रजीत सिंह प्रबंध निदेशक रीको और कन्हैयालाल स्वामी को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग लगाया गया है.
आशीष मोदी को सौंपी चूरू जिला कलक्टर की जिम्मेदारी
IAS चिन्मयी गोपाल को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग जयपुर, शुभम चौधरी को जिला कलक्टर राजसमंद, डॉ. भारती दीक्षित निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं पदेन ट्रॉमा आयुक्त जयपुर, सुरेश कुमार ओला को आयुक्त, उद्यानिकी जयपुर, कमल उल जमान चौधरी को संयुक्त शासन सचिव PHED एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, डॉ. भंवरलाल प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं IT सर्विसेज लि. आशीष मोदी को जिला कलक्टर चूरू और IAS पीयूष समरिया को आयुक्त नगर निगम, जोधपुर उत्तर लगाया गया है.