Rajasthan News: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल, सरकार से बातचीत के बाद हुआ फैसला

Rajasthan News: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल, सरकार से बातचीत के बाद हुआ फैसला
Rajasthan News

पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का फैसला (ANi)

Rajasthan News: राजस्थान में बीते दो दिनोों से पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन लगातार हड़ताल पर थे. उनकी हड़ताल की वजह से कई जगहों पर आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था. लेकिन अब राज्य सरकार के साथ बातचीत के बाद एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है.  राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार से बातचीत की. उन्होंने इस बातचीत के बाद पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए VAT में कटौती की मांग को लेकर अपनी हड़ताल वापस ले ली है.

हड़ताल वापस लेने की जानकारी पेट्रोलियम डिलर्स एसोसिएशन ने चिट्ठी जारी कर दी है. उन्होंने कहा, ‘एसोसिएशन के आहवान पर जयपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा डीलर्स की मांगों को लेकर जयपुर जिले में हड़ताल की गई थी. इसमें एसोसिएशन के सभी डीलर्स ने भाग लिया और हड़ताल पूर्ण रूप से सफल रही.’


एसोसिएशन ने चिट्ठी में आगे लिखा, ‘रविवार को दोपहर 12 बजे सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया था. ये वार्ता लगभग एक घंटे तक चली जो पूरी तरह से सकारात्मक रही. हमें आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही हमारी मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाए जाऐंगे. उन्होंने जयपुर की जनता को परेशानी से बचाने के लिए हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है.’

हड़ताल वापस लेने की घोषणा

चिट्ठी के माध्यम से अपने फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, ‘सरकार के आश्वासन पर हम जयपुर की जनता की सुविधाओं और वर्तमान में चली रही छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं को देखते हुए जयपुर जिला पेट्रोलियम एसोसिएशन जयपुर जिले में सोमवार सुबह छह बजे से अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा करती है.’

ये भी पढ़े: Electoral Bonds: इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, SBI ने की थी डेडलाइन बढ़ाने की मांग

बता दें कि पेट्रोल पंपों के संचालक राज्य में वैट को कम करने समेत अपनी तमाम मागों को लेकर बीते दो दिनों से हड़ताल पर थे. ये हड़ताल रविवार को शुरू हुई थी और 12 मार्च तक होने वाली थी. लेकिन अब इस हड़ताल को एसोसिएशन ने वापस ले लिया है.

ज़रूर पढ़ें