रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय तटरक्षक बल के जवानों को किया सम्मानित
ICG के अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
ICG: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित अलंकरण समारोह में भारतीय तटरक्षक बल के अधिकारियों और जवानों को पदक से अलंकृत किया. इस अवसर पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह , तटरक्षक बल के महानिदेशक परमेश शिवमणि और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
32 पदक देकर जवानों को किया सम्मानित
इस समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीरता, विशिष्ट सेवा और उल्लेखनीय सेवा के लिए 32 कर्मियों को पदकों से सम्मानित किया. इनमें राष्ट्रपति के छह तटरक्षक पदक, 11 तटरक्षक पदक (वीरता) और 15 तटरक्षक पदक शामिल हैं. इन प्रतिष्ठित पदकों से अधिकारियों-जवानों को सम्मानित करना न केवल उनकी वीरता को प्रदर्शित करता है, बल्कि पूरे भारतीय तटरक्षक बल के लिए मनोबल बढ़ाने का कार्य भी करता है.
यह राष्ट्र के समुद्री हितों की रक्षा करने में आईसीजी द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है, जिनमें खासकर समुद्र में लगातार विकसित हो रही चुनौतियों से निपटना भी शामिल रहा है.
रक्षा मंत्री ने इस अवसर पर वीरता के लिए तटरक्षक पद से सम्मानित कमांडेंट सौरभ (मरणोपरांत) को नमन किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. उन्होंने कहा कि बदलते समय में तटरक्षक बलों की चुनौतियां भी बदल रही हैं, इसलिए बल को अपने आपको इनसे निपटने में सक्षम बनाकर हमेशा तैयार रहना होगा.