Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का मूल मुहूर्त, जानिए आज अयोध्या में कब क्या होगा?
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. राममय अयोध्या में समारोह को लेकर उत्सव से माहौल हो गया है. समारोह में हिस्सा लेने के लिए करीब 200 से ज्यादा लोग रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए थे. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह 10.25 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 10.55 बजे पीएम मोदी राम मंदिर पहुंचें.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का ‘मूल मुहूर्त’ केवल 84 सेकेंड का है. ऐसे में दोपहर 12.05 बजे से विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की पूजा शुरू हो जाएगी. इससे पहले 11 बजे से लेकर 12 बजे तक वेद-मंत्रों द्वारा मंगलाचरण किया जाएगा. वहीं दोपहर 12.05 बजे से 12.55 बजे तक पीएम मोदी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे. ‘मूल मुहूर्त’ में दोपहर 12:29:08 बजे से 12:30:32 बजे के बीच काशी के पंडितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी.
सार्वजनिक सभा करेंगे पीएम मोदी
सुबह 10.30 बजे से दो बजे तक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा राम कथा का आयोजन किया जाएगा. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक सांस्कृतिक शोभा यात्रा अयोध्या के चिन्हित 100 जगहों पर होगी. इन सबके बीच प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम मोदी दोपहर करीब एक बजे सार्वजनिक सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 2.10 बजे प्रधानमंत्री कुबेर टीला जाएंगे. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब 7 हजार मेहमानों शामिल होने की संभावना है. सबसे ज्यादा करीब चार हजार साधू-संत शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: राष्ट्रपति मुर्मू के पत्र पर पीएम मोदी ने बोले- ‘हमारी विकास यात्रा को नए उत्कर्ष पर ले जाएगा’
इस समारोह में आने वाले मेहमानों के स्वागत में सीएम योगी ने लिखा, ‘श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति ‘रामराज्य’ के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.’ उन्होंने ये प्रतिक्रिया अपने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है.