Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद भावुक हुए सीएम योगी, जानिए समारोह के बाद किसने क्या कहा

Ram Mandir: राम जन्मभूमि मंदिर में 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना उपवास तोड़ा है.
Ram Mandir Inauguration

राम मंदिर उद्घाटन (फोटो- सोशल मीडिया)

Ram Mandir Inauguration: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा के बाद कहा, “प्रभु राम लला के भव्य, दिव्य और नव्य धाम में विराजने की आप सभी को कोटि-कोटि बधाई. मन भावुक है. निश्चित रूप से आप सब भी ऐसा महसूस कर रहे होंगे. आज इस ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर नगर, हर ग्राम अयोध्या धाम है. हर मन में राम नाम है. हर आंख हर्ष और संतोष के आंसू से भीगी है. हर जुबान राम नाम जप रही है. रोम-रोम में राम रमे हैं. ऐसा लगता है कि हम त्रेतायुग में आ गए हैं.”

इस समारोह के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में RSS प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की. इससे पहले पीएम मोदी ने अपना 11 दिनों से चला आ रहा अनुष्ठान तोड़ा. वहीं संगीतकार हरिहरन ने कहा, “मेरी आंखों में खुशी के आंसू थे…मैं इस पल को शब्दों में बयां नहीं कर सकता, यहां हर कोई बहुत खुश है.”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “राम भक्त केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में हैं. भारत में कुछ घटता है तो उसका दुनिया भर में बड़ा प्रभाव होता है. भगवान राम के मंदिर को लेकर जिस तरह के बयान आ रहे हैं वो अपने-आप में उत्साहवर्धक हैं.”

किसने क्या कहा

गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं है, बस यही भावना है कि जब भगवान ने ठान ली तो उन्हें आने से कोई नहीं रोक सकता. सभी भक्तों को मेरी तरफ से बहुत शुभकामनाएं.” लोक गायिका और पद्म पुरस्कार विजेता मालिनी अवस्थी ने कहा, “हमारे पास शब्द नहीं है, मैं तो नाच रही थी और रो रही थी. प्रसन्नता के आंसू आ रहे हैं. यहां के आनंद, राम लला की, भारतवर्ष की जय हो.”

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: सुनहरे रंग के कपड़े पहने और हाथ में चांदी की छत्र लिए पहुंचे पीएम मोदी, रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ आज पूरा देश यह खुशी मना रहा है. 500 वर्षों के इंतजार के बाद आज यह ऐतिहासिक दिन आया है, सभी को शुभकामनाएं.”

गायक कैलाश खैर ने कहा, “ये पूरा दृश्य हमारे लिए ऐसा है जैसे परमात्मा की थली पर कोई कार्य हो रहा है. दिमाग वालों की दुनिया में जैसे भगवान हृदय बनकर उतर आए हों. हमारे माता-पिता का सपना था कि जब तक वे शरीर में हैं तब तक भगवान की प्राण-प्रतिष्ठा हो जाए लेकिन आज वे देवलोक से आनंदित होकर मंद-मंद मुस्कुरा रहे हैं.”

अभिनेता विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे.कार्यक्रम में निर्देशक रोहित शेट्टी और राजकुमार हिरानी, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ-विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना नजर आए.

ज़रूर पढ़ें