Ram Navami पर बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा, शोभायात्रा में धमाका, छतों से फेंके गए पत्थर, 20 लोग घायल

Ram Navami: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और मेदिनीपुर में भी दो समुदायों के बीच झड़प और आगजनी की घटना हुई है. मुर्शिदाबाद में दो समुदायों के बीच संघर्ष भी हुआ है.
Murshidabad clash

रामनवमी पर हिंसा (फाइल फोटो)

Ram Navami: रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में फिर से हिंसा हुई है. रामनवमी पर शोभायात्रा के दौरान राज्य के मुर्शिदाबाद में कथित पथराव किया गया, इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यहां शक्तिपुर में बुधवार की शाम को शोभायात्रा के दौरान बम फूटा, इस घटना में एक महिला घायल हो गई है.

मुर्शिदाबाद के बेलडांगा शहर में जब मस्जिद के पास से शोभायात्रा गुजरी तो दो समुदायों के बीच संघर्ष हुआ है. इस घटना के दौरान वहां बम फटने की सूचना मिली और इस घटना में एक महिला घायल हो गई है. मुर्शिदाबाद के अलावा मेदिनीपुर में भी दो समुदायों के बीच झड़प और आगजनी की घटना हुई है.


इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके से शोभायात्रा के गुजरते समय हमला किया गया. इसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं. इन वीडियो में लोगों को छतों से पथराव करते हुए देखा जा रहा है. इस पत्थराबाजी की घटना के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करने पड़ी और उसके बाद आंसू गैस के गोले चलाने पड़े.

ममता बनर्जी कलंक हैं- अमित मालवीय

इस घटना के बाद बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कुछ वीडियो शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर हिंसा के दौरान के वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- पश्चिम बंगाल के लिए ममता बनर्जी कलंक हैं. वह फिर से रामनवमी पर शोभायात्रा को सुरक्षा देने में असफल रही हैं.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में इन VVIP उम्मीदवारों की दांव पर लगी साख, 19 अप्रैल को होगा भाग्य का फैसला

दूसरी ओर पश्चिम बंगाल बीजेपी के महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य सरकार और पुलिस असफल रही है. हम चुनाव आयोग से इन घटनाओं और वहां के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए आग्रह करेंगे.

वहीं न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मुर्शिदाबाद की घटना में घायल महिला को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

ज़रूर पढ़ें