“आंदोलन मत करो, 4 मज़बूत से लड़के जाओ और ठोक दो…”, राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा नेता पर BJP नेता विक्रम सैनी का विवादित बयान
रामजी लाल सुमन और विक्रम सैनी
Ranga Sanga Controversy: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. मुज़फ्फरनगर में एक कार्यक्रम में पहुंचे सैनी ने न सिर्फ़ मंच बल्कि मीडिया से बातचीत में अपने विवादित बयान को दोहराया, बल्कि सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”ये आंदोलन करने से फ़ायदा नहीं, चार मज़बूत से लड़के जाओ और सा&% को ठोक-पीटकर आओ. तब जो होगा देखी जाएगी. कोई हमारे हिंदू महापुरुषों के बारे में गलत बात करे, वो बर्दाश्त नहीं होगा.”
इस दौरान बीजेपी नेता से सब पूछा गया कि अगर कोई किसी को ठोक देगा, तो क्या यह क़ानून के ख़िलाफ़ नहीं होगा. इस पर उन्होंने कहा कि ठोकने के बाद मुक़दमा होगा तो वो भी देखा जाएगा. विक्रम सैनी ने कहा कि हमें आजादी चरखा-सत्याग्रह से नहीं, अंग्रेजों को ठोकने से मिली थी. अब यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा हुआ है.
गौरतलब है कि विक्रम सैनी का यह बयान उस विवाद के संदर्भ में आया है, जिसमें रामजी लाल सुमन ने एक विवादित तथ्य रखते हुए संसद में राणा सांगा को “गद्दार” कहकर संबोधित किया था और दावा किया था कि उन्होंने बाबर को भारत में आमंत्रित किया था. इस बयान के बाद करणी सेना और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सुमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए थे. सैनी के इस ताजा बयान ने मामले को और गरमा दिया है.
विवादित बयानों के पुरोधा हैं विक्रम सैनी
ऐसा नहीं कि विक्रम सैनी का यह विवादित अंदाज पहली बार देखने को मिला है. इसके पहले भी वो अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते रहे हैं. साल 2017 में खतौली से विधायक बनने के बाद, उन्होंने एक सभा में कहा था, “जो लोग गायों का सम्मान नहीं करते और उनकी हत्या करते हैं… उनके हाथ-पैर तोड़ दिए जाएंगे.”
2018 में सैनी ने जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए कहा था, “हम दो, हमारे दो को उन पर लागू करना चाहिए जो अब ‘हम दो, हमारे 25’ का सिद्धांत मानते हैं. जब तक कानून नहीं बनता, हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की छूट है.”
2019 में भी उनका एक बयान तब सुर्खियों में आया था, जब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर आमिर खान ने कहा था कि वे भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं. इस पर सैनी ने कहा था, “जो लोग भारत में असुरक्षित महसूस करते हैं, उन्हें बम से उड़ा देना चाहिए. मुझे एक मंत्रालय दो, मैं ऐसे लोगों को बम से खत्म कर दूंगा.”
इसके अलावा, उन्होंने कश्मीरी महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा था कि अब बीजेपी कार्यकर्ता “गोरी कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं”. तब भी यह बयान सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का कारण बना था.
2024 में एक धर्म विशेष के लोगों पर आरोप लगाते हुए हाथ-पैर तोड़ने की बात कही थी. खाने में थूक मिलाने की घटना के वायरल वीडियो पर विक्रम सैनी ने कहा था, “ऐसे लोगों के हाथ-पैर तोड़ दो जो खाने में थूकते या पेशाब करते हैं.” कुल मिलाकर विक्रम सैनी के बयान हमेशा हिंसा को बढ़ावा देने वाले रहते हैं और इसी के चलते वह सुर्ख़ियाँ भी बटोरते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले ‘लिटमस टेस्ट’ में फेल हो गए ‘लालू के लाल’, पिता की ‘कर्मभूमि’ ने तेजस्वी को दिखाया आईना!
विक्रम सैनी का चुनावी इतिहास
विक्रम सैनी उत्तर प्रदेश के खतौली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रमुख नेता रहे हैं. उन्होंने 2017 में पहली बार खतौली से विधानसभा चुनाव जीता और 17वीं विधानसभा के सदस्य बने. 2022 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने समाजवादी पार्टी के चंदन सिंह चौहान को 31,374 वोटों से हराकर जीत हासिल की और 18वीं विधानसभा में अपनी सीट बरकरार रखी. हालांकि, 2022 में ही उन्हें 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों के एक मामले में दो साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी रद्द कर दी गई. सजा के बाद वह जमानत पर रिहा हुए थे. हालांकि, विक्रम सैनी ने 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह हार गए.