‘रेपिस्ट को नपुंसक बना देना चाहिए…’, Rajasthan के गवर्नर ने की दुष्कर्म आरोपियों के लिए कड़ी सजा की मांग

Rajasthan: राजस्थान के गवर्नर ने दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाने की सजा की मांग की है. गवर्नर हरिभाऊ बागडे ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि रेपिस्टों को सजा के तौर पर नपुंसक बना देना चाहिए ताकि अन्य लोग भी ऐसा जघन्य अपराध करने का न सोचें.
Haribhau Bagade

हरिभाऊ बागड़े, राजस्थान गवर्नर

Rajasthan: हाल ही में राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ बागडे एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है. राजस्थान के गवर्नर ने दुष्कर्मियों को नपुंसक बनाने की सजा की मांग की है. गवर्नर हरिभाऊ बागडे ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहा कि रेपिस्टों को सजा के तौर पर नपुंसक बना देना चाहिए ताकि अन्य लोग भी ऐसा जघन्य अपराध करने का न सोचें.

दुष्कर्मियों को नपुंसक बना देना चाहिए

राजस्थान के गवर्नर हरिभाऊ भरतपुर के महात्मा गांधी पशु चिकित्सा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला बार संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यकम्र को सम्बोधित करते हुए उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्राइम को लेकर अपनी बात सभी के सामने रखी. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अत्याचारों पर कड़ा रुख दिखाते हुए कहा कि जो व्यक्ति महिलाओं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी करतूत करता है, उसके खिलाफ ऐसा कानून बनना चाहिए जिसमें उसे तुरंत नपुंसक बना देना दिया जाए.

गवर्नर ने आगे कहा कि ऐसे आरोपियों को ऐसे ही जीना होगा और जब दूसरे उन्हें देखेंगे तो उन्हें याद आएगा कि वह दुष्कर्मी व्यक्ति था. ऐसे अपराधियों पर अगर लगाम नहीं लगाई गई तो ये समाज के लिए खतरा बन जाएंगे.

छेड़खानी करने वालों की हो पिटाई

गवर्नर हरिभाऊ ने दुष्कर्मियों को लेकर महाराष्ट्र में कुत्तों के लिए चले अभियान का भी जिक्र इस दौरान किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एक नगर पंचायत है. वहां बहुत सारे कुत्ते थे. उनकी संख्या बढ़ती जा रही थी इसलिए उनकी संख्या कम करने के लिए नसबंदी कर दी गई. ऐसे आरोपियों के साथ ही ऐसा होना चाहिए. महिलाओं से छेड़खानी करने वालों की पिटाई की जानी चाहिए.

कार्यक्रम के दौरान गवर्नर हरिभाऊ ने उन लोगों की भी आलोचना की जो महिलाओं के उत्पीड़न के दौरान उनकी मदद की जगह वीडियो बनाते हैं. उन्होंने कहा- ‘महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं में लोगों को वीडियो नहीं बनानी चाहिए, बल्कि मदद के लिए आगे आना चाहिए. आज हम देखते हैं कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ होते रहते हैं और दुष्कर्म भी पर लोग सिर्फ उस घटना का वीडियो बनाते हैं और पीड़िताओं की मदद नहीं करते.

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, अब ये धाकड़ ऑलराउंडर संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कमान?

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जब कोई अपराध करता है तो वह अकेला होता है, लेकिन अगर समाज एकजुट होकर मदद के लिए आगे आएगा तो अपराधियों को रोकना थोड़ा आसान हो जाएगा.

ज़रूर पढ़ें