Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को ED की शिकायत पर कोर्ट का समन, 16 मार्च को पेश होने को कहा
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने समन भेजा है. ईडी की अर्जी पर ये समन भेजा गया है. कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने को कहा है. इससे पहले ईडी सीएम केजरीवाल को आठ समन भेज चुकी है. अपनी शिकायत में, ईडी ने कथित शराब नीति घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में उसके समन को नजरअंदाज करने के लिए केजरीवाल पर मुकदमा चलाने की मांग की. समन पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि विपक्षी नेताओं को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “ये है ईडी और मोदी सरकार की सच्चाई. किस तरह ईडी से परेशान कर लोगों को बीजेपी में शामिल किया जाता है. ईडी का छापा पड़ने के बाद पूछा जाता है-कहां जाओगे-बीजेपी या जेल? जो लोग भाजपा में जाने से इनकार करते हैं, वे उन्हें जेल भेज देते हैं.
“BJP में शामिल हो गया तो नहीं होगी कार्रवाई”
अपने पोस्ट में दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि अगर वह बीजेपी में शामिल हो गए तो उन्हें ईडी का समन मिलना बंद हो जाएगा. “अगर सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह आज बीजेपी में शामिल होते हैं, तो उन्हें कल ही जमानत मिल जाएगी. ऐसा नहीं है कि इन तीनों ने कोई अपराध किया है, उन्होंने सिर्फ बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. अगर मैं आज बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा, तो मुझे भी ईडी से समन मिलना बंद हो जाएगा.” लेकिन भगवान के यहां देर है, अंधेर नहीं. प्रधानमंत्री जी, भगवान से डरिए. हर समय एक जैसा नहीं रहता और समय बड़ा बलवान है.”
आप ने ईडी पर लगाया आरोप
इससे पहले, केजरीवाल ने ईडी के सभी 8 समन को ‘अवैध’ बताया था और केंद्रीय एजेंसी को सूचित किया था कि उनसे 12 मार्च के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ की जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर ईडी चाहे तो उनकी पूछताछ का सीधा प्रसारण कर सकता है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि ईडी का इरादा “लोकसभा चुनाव के बीच में” केजरीवाल को गिरफ्तार करने का है. बता दें की इस साल अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने की संभावना है.